सचिन पायलट ने शिवराज और केंद्र सरकार को जमकर कोसा
सचिन पायलट ने शिवराज और केंद्र सरकार को जमकर कोसा Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : सचिन पायलट ने शिवराज और केंद्र सरकार को जमकर कोसा

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दोस्त सचिन पायलट ने ग्वालियर-चंबल में धुआंधार कैंपेन शुरू कर दी है। वे दो दिन में ग्वालियर-चंबल की नौ सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे। ये सभी सीटें सिंधिया के प्रभाव वाली हैं। पायलट ने मंगलवार को शिवपुरी की दो सीटों करैरा, पोहरी और मुरैना की जौरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की। इन तीनों सभाओं में उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया। उन्होंने न सिंधिया की तारीफ की और न ही बुराई। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार को जमकर कोसा। हालांकि उन्होंने यहां पर जनता से पूछा कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, ये आप लोग जानते हैं।

सचिन पायलट ने कहा कि आज हम सब आपके बीच वोट मांगने आए हैं। उपचुनाव हो रहे हैं, क्यों हो रहे हैं, किस वजह से हो रहे हैं। उसके बारे में शुक्ला जी ने अच्छे से बताया है। पायलट ने कहा कि हम पड़ोस के राज्य के हैं, राजस्थान में संघर्ष किया और भाजपा की सरकार को उखाड़कर कर फेंक दिया। आपके प्यार और आशीर्वाद से यहां पर भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। सचिन पायलट की तीसरी चुनावी सभा कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के समर्थन में जौरा में की, यहां भी उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया। शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा व्यापमं घोटाला, खनन घोटाला हुआ। इसके बाद जनता ने आपको घर बिठाया, लेकिन सत्ता के लालच में आप फिर से पिछले दरवाजे से आकर बैठ गए। शिवराज सिंह चौहान को जनता ने तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन उन्होंने क्या किया, व्यापमं कांड हुआ, खान-खनन घोटाला हुआ। इसके बाद क्या हुआ, किसी को सजा नहीं हुई।

जनता के अनुरोध पर पायलट ने मास्क उतारा :

सचिन पायलट ने दो सभाएं मास्क पहनकर कीं, लेकिन तीसरी सभा जौरा में लोगों ने उनसे मास्क उतारने की मांग कर दी। पायलट ने कहा कि मेरा मुंह देखने आए हो या पंकज को वोट देने। इस पर प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने भी कहा कि भैया ये आपका चेहरा देखना चाहते हैं। इसके बाद पायलट ने मास्क उतार दिया। उन्होंने कहा कि बहुत दिन हो गए, बहुत दिन से हजामत नहीं बनाई है। सचिन ने कहा कि ये लड़ाई सत्य-असत्य और धर्म-अधर्म की है। नेता चाहे, जितना बड़ा हो जाए तो जनता के बीच सिर झुकाकर ही जाना पड़ता है। आपको दोबारा मौका मिला है, तो यहां पर इस नौजवान को जिताकर भोपाल भेजो। आप जौरा में भाजपा का धुंआ निकालो, हम सुगर मिल में धुआं निकालेंगे। जौरा की शुगर मिल लंबे समय से बंद पड़ी है। जनता इसे चालू कराने की मांग कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT