118 साल की तुलसाबाई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
118 साल की तुलसाबाई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन Social Media
मध्य प्रदेश

सागर जिले में 118 साल की तुलसाबाई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दिया ये संदेश

Author : Priyanka Yadav

सागर, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान केे बाद 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ था वही 1 अप्रैल से टीकाकरण का तीसरा अभियान भी शुरू हो गया है, बता दें कि तीसरे अभियान में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोराना का टीका लगाया जा रहा है, देश सहित पूरे मध्य प्रदेश में इस समय वैक्सीन लगाने का काम पूरी शिद्दत के साथ किया जा रहा है।

सागर में 118 साल की तुलसाबाई ने लगवाया कोरोना का टीका :

बता दें कि आमजन बढ़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सागर जिले में 118 साल की बुजुर्ग महिला ने शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया, बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के अनुसार सदरपुर टांडा निवासी तुलसा बाई बंजारा पति मोती बंजारा के आधार कार्ड में उनकी जन्म तारीख एक जनवरी 1903 लिखी है, इस हिसाब से तुलसा बाई की उम्र 118 साल है।

तुलसाबाई ने कोरोना न‍िरोधक वैक्सीन लगवाकर द‍िया ये संदेश

सागर जिले की 118 वर्षीय तुलसाबाई ने कोरोना का टीका लगवाकर स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित किया, साथ ही आपने कोरोना वालेंटियर बन सभी पात्रों से कोरोना टीकाकरण करवाने का आह्वान किया है। कोरोना का टीका लगवाने के बाद तुलसाबाई ने सभी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।

118 वर्षीय तुलसाबाई ने बुंदेली में कहा-

बताते चलें कि सागर जिले के ग्राम सदरपुर निवासी 118 वर्षीय तुलसाबाई बनी कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला, तुलसाबाई से पहले बेंगलुरू में 103 साल की एक महिला भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी है, 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई बुंदेली बोली "हमने लगवाओ टीका, सो सब लगवाओ" कछु दिक्कत नइयाँ, बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।

सागर कलेक्टर ने ट्वीट कर किया ये दावा

मध्यप्रदेश के सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने ट्वीट कर दावा किया है कि तुलसाबाई देश की सबसे अधिक उम्र की महिला हैं, वैक्सीन लगवाने के बाद तुलसा बाई ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और जिले के सभी लोगों से अपील है कि वे भी अपने पास वाले स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT