जैन मुनि का स्वागत या कोरोना को न्यौता
जैन मुनि का स्वागत या कोरोना को न्यौता Social Media
मध्य प्रदेश

जैन मुनि का स्वागत या कोरोना को न्यौता, जनसैलाब ने बढ़ाई चिंता

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं मौजूदा हालातों से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी सख़्ती के साथ करवाया जा रहा है, इसके बावजूद भी नियमों के उल्लंघन की खबरें सामने आ रही हैं इसके चलते ही सागर जिले से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती हुई एक खबर सामने आई है जिसमे जैन संत के स्वागत के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

क्या है पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार, यह खबर प्रदेश के सागर जिले के बांदा क्षेत्र से सामने आई है जिसमें जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई साथ ही इतना ही नहीं लोगों द्वारा लॉक डाउन के नियमों को तोड़ा भी गया। जहां लोगों ने जैन मुनि महाराज का स्वागत घरों से निकल कर किया।

किसी में नजर नहीं आया कोरोना का खौफ

बताया जा रहा है कि, जैन मुनि के स्वागत में लोगो ने जहां लॉक डाउन के सभी नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर धज्जियां उड़ाईं, वहीं कोरोना का खौफ किसी में नजर नहीं आ रहा था और लोग आस्था के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग को भी मानने को तैयार नहीं थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT