मजदूरों का ट्रक फिर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
मजदूरों का ट्रक फिर हुआ दुर्घटनाग्रस्त Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मजदूरों का ट्रक फिर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 5 की मौत

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते लगातार मजदूर हादसों का शिकार हो रहे हैं, एक और ताजा भीषण सड़क हादसे का सागर से मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सागर जिले में मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक पलट गया, भयानक हादसे में फिर 5 मजदूरों की मौत से हाहाकार मच गया।

कैसे हुआ हादसा

कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए किसी भी वाहन के सहारे से घर आने का प्रयास कर रहे हैं, इस दौरान मजदूरों के साथ हो रही दुर्घटनाओं के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं मजदूर लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं, बता दें कि सागर जिले में मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर घायल हो गए हैं। यह हादसा बंडा से 20 किमी दूर बक्सवाहा के सेमरापुल के पास हुआ है।

भीषण दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच और उन्होंने पुलिस को खबर दी, दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। आपको बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है और हादसे का शिकार हुए मजदूर हो रहे हैं।

व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान पर

कोरोना संकट के चलते देश में दुर्घटना खबर तेजी से बढ़ रही है, वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रखने के लिहाज से अनिवार्य है। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट-

सागर में सड़क दुर्घटना में कई श्रमिक बंधुओं के असमय काल कवलित तथा घायल होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT