सिंधिया पर हमला करते हुए मर्यादा भूल गए सज्जन वर्मा
सिंधिया पर हमला करते हुए मर्यादा भूल गए सज्जन वर्मा Social Media
मध्य प्रदेश

मुरैना : सिंधिया पर हमला करते हुए मर्यादा भूल गए सज्जन वर्मा

राज एक्सप्रेस

मुरैना, मध्य प्रदेश। प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बयानबाजी का दौर जारी है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में कैलारस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते समय अपने शब्दों की मर्यादा भूल गए। उन्होंने सिंधिया पर निशाना साधते हुए खुद को सिंधिया का बाप कहा और खुद को कमलनाथ का छर्रा बताया।

गुरुवार को मुरैना की जौरा विधानसभा के कैलारस कस्बे में कांग्रेस ने जन संकल्प यात्रा का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, लाखन सिंह यादव के साथ-साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वर्मा ने प्रशासन और सरकार पर निशाना साधते हुए खुद को और तमाम नेताओं को कमलनाथ का छर्रा बता दिया। वर्मा ने कहा कि ये जनता का जनसैलाब है, जो कांग्रेस के साथ सड़क पर उतर आया है। जनता इन गद्दारों को सबक सिखाकर मध्यप्रदेश में 27 की 27 सीट कांग्रेस की झोली में डालकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तो कमलनाथ के छर्रे आए हैं, जिस दिन कमलनाथ आएंगे उस दिन जनसैलाब उमड़ेगा।

वहीं उन्होंने भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश में कई जगह किए जा रहे भूमिपूजन को लेकर सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आरोप लगाया कि शिवराज सिंह ने एक हजार रुपए में हजारों करोड़ों रुपए का भूमि पूजन कर डाला, जबकि खजाना खाली है ये सारे निर्माण होंगे कैसे? ये झूठ की दुकान चला रहे हैं जनता सब जानती है, इसका जबाब जनता उपचुनाव में देगी। हेलीकॉप्टर उड़ाने की परमिशन को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार प्रशासन पर दबाव बना रही है, इसी कारण उनके आयोजनों ने प्रशासन किसी न किसी तरह का अड़ंगा लगा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT