"मोहित शर्मा" की जयंती
"मोहित शर्मा" की जयंती  Social Media
मध्य प्रदेश

अशोक चक्र अलंकृत मेजर "मोहित शर्मा" की जयंती पर सीएम शिवराज का नमन संदेश

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश के सर्वोच्च शांति-कालीन सैन्य सम्मान अशोक चक्र से अलंकृत अमर बलिदानी मेजर मोहित शर्मा की आज जयंती है, मोहित का जन्म 13 जनवरी 1978 में हुआ था। मोहित शर्मा (Mohit sharma) की जयंती पर उन्हें देश याद कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए किया नमन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए लिखा कि, देश के सर्वोच्च शांति-कालीन सैन्य सम्मान अशोक चक्र से अलंकृत अमर बलिदानी मेजर मोहित शर्मा जी की जयंती पर शत् शत् नमन। 2009 में कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर में आपने अदम्य साहस का परिचय देकर 4 आतंकियों को मार गिराया और फिर मातृभूमि की सेवा में प्राणोत्सर्ग कर दिया। हमें आप पर गर्व है।

आज के दिन मोहित का जन्म रोहतक, हरियाणा में हुआ था। परिवार में उनका उपनाम "चिंटू" था जबकि उनके एनडीए बैच के साथी उन्हें "माइक" कहते थे। उन्होंने 1995 में डीपीएस गाजियाबाद से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की, जिसके दौरान वे अपनी एनडीए परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। लेकिन अपने कॉलेज के दौरान उन्होंने NDA के लिए SSB को मंजूरी दे दी और भारतीय सेना में शामिल होने का विकल्प चुना। उन्होंने अपना कॉलेज छोड़ दिया और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल हो गए थे।

21 मार्च 2009 में शहीद हुए थे मोहित शर्मा :

बता दें, मेजर मोहित शर्मा, एसी, एसएम एक भारतीय सेना अधिकारी थे, जिन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च शांति-कालीन सैन्य अलंकरण है। मेजर शर्मा कुलीन 1 पैरा एसएफ से थे । वह 21 मार्च 2009 को कुपवाड़ा जिले में अपनी ब्रावो आक्रमण टीम का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT