Sand Excavation Work in Lockdown
Sand Excavation Work in Lockdown Social Media
मध्य प्रदेश

लॉकडाउन में रेत उत्खनन का जोर-शोर से चल रहा था काम

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। महामारी के रूप मे फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां प्रशासन मुस्तैदी से नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में जुटा हुआ था। वहीं, अधिकारियों की व्यस्तता के चलते रेत माफिया बेफिक्र होकर नदी का सीना छलनी कर रेत का उत्खनन कर रहे थे और मौका देखकर डंपर और ट्रकों के माध्यम से परिवहन कर रहे थे।

भितरवार में सिंध नदी गोंधारी घाट पर माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन को लेकर मिल रही शिकायतों पर प्रशासनिक व राजस्व विभाग की टीम ने एसडीएम केके सिंह गौर के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई की और नदी में चल रही एक पनडुब्बी को जेसीबी से नष्ट कराकर आग लगवा दी और घाट पर डंप करके रखी लगभग 20 डंपर रेत को जब्त किया।

उल्लेखनीय है कि, प्रशासन के कोरोना में व्यस्त होने के कारण अंचल में रेत माफिया बेखौफ होकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे। लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए रेत माफिया सिंध नदी के गोंधारी घाट जमकर रेत उत्खनन कर रहे थे। बताया जाता है कि गोंधारी घाट पर चार पनडुब्बी से रेत उत्खनन की जा रही थी। जिसकी शिकायत प्रशासन को पिछले कई दिनों से मिल रही थी।

गुरूवार को मिली सूचना पर एसडीएम के निर्देशन में एसडीओपी शैलेन्द्र सिंह जादौन, तहसीलदार कुलदीप दुबे, भितरवार थाना प्रभारी केडी कुशवाह, बेलगढ़ा थाना प्रभारी शैलेन्द्र गुर्जर तथा चीनोर थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव दोपहर 3 बजे घाट पर पहुंचे। टीम ने नदी में चल रही एक पनडुब्बी तथा डंप करके रखी गई 20 डंपर रेत को जब्त किया।

पनडुब्बी व रैंप को कराया नष्ट :

बताया जाता है कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि नदी में चार पनडुब्बी चल रही है। परंतु जब टीम घाट पर पहुंची तो नदी में केवल एक ही पनडुब्बी चलती मिली। जिससे प्रशासन ने जब्त जेसीबी ने नष्ट कराया और आग लगवा दी। इसके साथ ही नदी की धार रोकने के लिए बनाए गए रैंप तथा पाइप व ड्रमों को नष्ट कराया।

सूचना लीक होने पर भागे माफिया :

प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की सूचना मिलने पर रेत माफिया प्रशासन की टीम से पहुंचने से पहले ही नदी में पनडुब्बी को छिपाकर भाग गए। हालांकि एक नदी के दूसरी ओर एक पनडुब्बी दिखाई दे रही थी लेकिन वह शिवपुरी जिले की सीमा होने के कारण टीम ने कार्रवाई नहीं की। केवल एक पनडुब्बी को जब्त कर नष्ट कराई। टीम के साथ मौजूद पुसिल बल ने घाट के आसपास सर्चिंग की, लेकिन न तो कोई रेत माफिया मिला और न ही दूसरी पनडुब्बी हाथ लगी।

इनका कहना :

सूचना मिलने पर गोंधारी घाट पर कार्रवाई की गई और एक पनडुब्बी को जब्त कर नष्ट कराया गया हैं। रेत माफियाओं के खिलाफ उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेेगी।

केके सिंह गौर, एसडीएम भितरवार

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT