चन्दन का पेड़
चन्दन का पेड़ Social Media
मध्य प्रदेश

एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों की नाक के नीचे से 'चन्दन का पेड़' चोरी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मामला राजाभोज एयरपोर्ट की सीआईएसएफ सुरक्षा बल का

  • एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के क्वार्टर गार्ड से हुआ चंदन का पेड़ चोरी

  • चंदन के पेड़ की चोरी की सूचना दी पुलिस को

  • इस घटना के जांच करने की आदेश दिया

राज एक्सप्रेस। क्या सच में सुरक्षित है एयरपोर्ट, सुरक्षा गार्ड से ही हुआ चंदन का पेड़ चोरी! मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट की सुरक्षा जिनके हाथों में उन्हीं की सुरक्षा में सेंध लगी, दरअसल यह मामला राजाभोज एयरपोर्ट की सीआईएसएफ सुरक्षा बल का है। जहाँ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के क्वार्टर गार्ड से चंदन का पेड़ चोरी हुआ।

जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट की सीआईएसएफ सुरक्षा बल का है ये घटना एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा पर बड़े सवाल उठाती है जहाँ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के क्वार्टर गार्ड से चंदन का पेड़ चोरी हुआ है, आपको बता दें कि सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मी क्वार्टर गार्ड में रखे रहते हैं और वह हथियार 24घंटे तैनात रहते हैं, लेकिन बावजूद यह घटना सामने आई हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची

एयरपोर्ट सीआईएसएफ के क्वार्टर गार्ड से हुए चंदन के पेड़ की चोरी की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही मौके पर गांधीनगर थाने की पुलिस पहुँची। पुलिस के अधिकारियों ने क्षेत्र के थाने को इस घटना के जांच करने के आदेश दिए हैं।

इससे पहले यह घटना रीवा से सामने आई थी। रीवा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले से चंदन का पेड़ चोरी होने की वारदात सामने आई थी। बता दें कि, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जिला अदालत के न्यायाधीश के घर पर पांच चोरों के एक गिरोह ने धावा बोला और चार चंदन के पेड़ काट दिए थे।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

पेड़ काटने पर मचा बवाल, लगी धारा 144

बन्दूक की नोक पर न्यायाधीश के घर से काटे चन्दन के पेड़

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT