शिक्षक से निलंबन के बाद बहाली की एवज में ले रहे थे रिश्वत
शिक्षक से निलंबन के बाद बहाली की एवज में ले रहे थे रिश्वत  Social Media
मध्य प्रदेश

SATNA: ब्लाक शिक्षा अधिकारी और जूनियर ऑडिटर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Author : Shravan Mavai

मध्यप्रदेश, सतना। जिले के अमरपाटन तहसील में पदस्थ ब्लाक शिक्षा अधिकारी और एक जूनियर ऑडिटर को सोमवार को लोकायुक्त के दल ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कर्मचारी जुरूआ नरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक से निलंबन के बाद बहाली के एवज में रिश्वत ले रहे थे।

रीवा लोकायुक्त SP के अनुसार अमरपाटन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कार्रवाई कर रिश्वत ले रहे विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार निगम और विभाग के जूनियर आडिटर अशोक कुमार गुप्ता को 40 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी राजेश निगम और ऑडिटर अशोक गुप्ता निलंबित शिक्षक नासिर खान से बहाली कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर 50000 रुपए की मांग कर रहे थे। परेशान निलंबित शिक्षक ने लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत कर दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT