सतना के नशे के कारोबारी को था ग्राहक का इंतजार
सतना के नशे के कारोबारी को था ग्राहक का इंतजार Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : सतना के नशे के कारोबारी को था ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने दबोचा

Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सेंट्रल बैंक देवलोंद के पीछे एक लड़का मोटर सायकल में अवैध नशीली दवाइयां लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी  भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवलोंद द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।

बाईक से कर रहा था तस्करी :

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान सेंट्रल बैंक देवलोंद के पास पहुंचकर देखा तो एक लड़का बजाज सीटी 100 मोटर सायकल में में सफेद रंग की बोरी रखे बैठा दिखाई दिया। पुलिस को आता देख लड़के ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर नाम पता पूछने पर अपना नाम आसू उर्फ अमित सिंह पिता राजबहादुर सिंह निवासी वार्ड नं. 02 सिविल लाईन सतना का होना बताया।

60 शीशी सिरप के साथ टैबलेट बरामद :

संदेही आसू उर्फ अमित सिंह के कब्जे से सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में 60 शीशी कोरेक्स कफ सिरप कीमत 7,200 रूपये एवं 1200 अल्प्राजोलम टैबलेट पाई गई। पुलिस द्वारा उक्त नशीली दवाइयां रखने संबंधी अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज न होना बताया। जिस पर पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल एवं नशीली दवाइयां ज़ब्त कर आरोपी आसू उर्फ अमित सिंह को गिरफ्तार किया जाकर धारा 5/13 म0प्र0 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

इनकी रही भूमिका :

कार्यवाही थाना प्रभारी देवलोंद निरीक्षक जालम सिंह के नेतृत्व में उनि. विजय सिंह बघेल, सउनि. एहसान खान, आरक्षक विनोद तिवारी, शत्रुघ्न सिंह सेंगर, मनोहर ओसारी एवं प्रदीप द्विवेदी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT