सावन का पहला सोमवार
सावन का पहला सोमवार Social Media
मध्य प्रदेश

Sawan 2021: CM ने सभी को पवित्र श्रावण मास के पावन सोमवार की दी शुभकामनाएं

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। सावन का पहला सोमवार आज यानी 26 जुलाई को है, हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया और सावन (Sawan 2021) का पहला सोमवार है, हिंदू धर्म में सावन मास के साथ ही इसके सोमवार का भी विशेष महत्व होता है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को सभी को पवित्र श्रावण मास के पावन सोमवार की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

CM शिवराज ने सभी को दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- पवित्र श्रावण मास के पावन दिन और मास आपके जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद से समृद्ध कर दे। देवाधिदेव महादेव की आप पर सदैव कृपा बनी रहे। समस्त दु:खों का नाश हो, सबका कल्याण हो।

नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर शिवजी को विशेष प्रिय श्रावण मास ​के पहले सोमवार की सभी देशवासियों और शिवभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वीडी शर्मा ने भी पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की सभी देशवासियों को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, देवाधिदेव महादेव अपनी कृपा दृष्टि सभी पर बनाए रखें, ऐसी कामना है।

बता दें कि सावन के पावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो गई है, बता दें कि 22 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा, सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है।

  • पहला सोमवार- 26 जुलाई

  • दूसरा सोमवार- 02 अगस्त

  • तीसरा सोमवार- 09 अगस्त

  • चौथा सोमवार- 16 अगस्त

सावन के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है, सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है, जिस वजह से इस माह के सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है। माना जाता है कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करने से सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT