कोविड वैक्सीन का पहला डोज लेने से सफाईकर्मी का इनकार
कोविड वैक्सीन का पहला डोज लेने से सफाईकर्मी का इनकार सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

इंदौर : कोविड वैक्सीन का पहला डोज लेने से सफाईकर्मी का इनकार

Author : Mumtaz Khan

इंदौर मध्य प्रदेश। शहर में 16 जनवरी से एंटी कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। सर्वप्रथम वैक्सीन प्रभारी सीएमएचओ को देने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया था, लेकिन उसे बदलते हुए अब सर्वप्रथम जिला अस्पताल के तीन सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, लेकिन चुनी गई एक महिला सफाईकर्मी ने टीका लेने से इनकार कर दिया है।

तीन में से एख महिला 50 वर्षीय सुरेखा डागर का कहना है कि मुझे अधिकारियों से पता चला कि मुझे वैक्सीन की पहली खुराक मिलेगी। मैं पहली खुराक नहीं लेना चाहती। मुझे इसके रिएक्शन से डर लगता है और मेरे बच्चों ने मुझे पहली खुराक नहीं लेने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि वो इसे लेने से मना कर देगी और बाद में लेंगी। वहीं एक अन्य कर्मचारी शिव शिंदे ने कहा कि किसी को तो इसके लिए आगे आना होगा और वह इसके तैयार है।

शिव ने कहा कि हां, मुझे वैक्सीन की पहली खुराक लेने का डर है, लेकिन मैं पहली खुराक ले लूंगा क्योंकि अधिकारियों ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। मैं एक अस्पताल में काम करता हूं और किसी को तो आगे आना है तो मैं पहला टीका लूंगा। वहीं एक अन्य कर्मचारी आशा पवार से बात नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, अधिकारियों ने कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया को पहला टीका देने का फैसला किया था, जो टीम और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए भी काम करता, लेकिन अधिकारियों ने गुरुवार को निर्णय बदल दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT