स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त
स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, डायल-100 ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सीहोर मे स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला सीहोर थाना बुधनी क्षेत्र अंतर्गत एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें 20 यात्री घायल हैं। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा तत्काल थाना बुधनी एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सीहोर को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की दो डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सभी घायलों को एफ़आरवी वाहन एवं 108 चिकित्सा वाहन से शासकीय बुधनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।

प्राप्त जानकारी अनुसार

यात्री बस क्र. MP 20 PA 2881 स्कूली बच्चों को लेकर भोपाल से पचमढ़ी जा रही थी, थाना बुधनी क्षेत्र के अंतर्गत मेन रोड पर बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए थे। जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक योगेश चौरे तथा पायलेट मुकेश शर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे तथा डायल 100 वाहनों एवं 108 चिकित्सा वाहनों की सहायता से सभी घायलों को उपचार हेतु शासकीय बुधनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहाँ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। थाना बुधनी पुलिस द्वारा घटना की जाँच की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT