सिंधिया
सिंधिया  Social Media
मध्य प्रदेश

लॉकडाउन पार्ट-2 पर सिंधिया की आई प्रतिक्रिया, बताया कोरोना का इलाज

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना का ख़तरा और उससे पनपे संकट का दौर तेजी से जारी है, कोरोना संकट की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 अप्रैल को 21 दिनों के लॉकडाउन के आखिरी दिन देश संबोधित करते हुए तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान किया।

3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन :

PM मोदी का कहना है कि, सभी का यही सुझाव है लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि, भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है।

सिंधिया ने ट्विटर के जरिए की लोगों से अपील :

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर के जरिए जनता से अपील कि, प्रधानमंत्री के इस निर्णय को देशहित मैं पूर्ण रूप से अनुशासन से लॉकडाउन का पालन करें, क्योंकि हमारी सावधानी और अनुशासन ही इस बीमारी का इलाज है। सिंधिया ने ट्वीट के जरिए कोरोना वायरस से बचाव करने और लॉकडाउन के नियम मानने की अपील की है।

सिंधिया ने ट्विटर पर जारी किया वीडियो :

एक जाग्रत राष्ट्र के नागरिक के रूप में कोरोना के संकट के इस समय आइये हम सब मिलकर संकल्प लें - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉक डाउन बढ़ाये जाने के निर्णय को और अधिक सशक्त और मज़बूत बनाने का।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में अब तक इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 731 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य जहां मरने वालों का आंकड़ा 50 हुआ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT