मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश Social Media
मध्य प्रदेश

हवाईअड्डा भारत के अमृत काल में ‘विकसित मध्य प्रदेश’ के संकल्प को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण साबित होगा: सिंधिया

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टोरेट में एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

  • सिंधिया ने कहा -गुना, शिवपुरी, अशोक नगर में करीब 38 हजार किसान ओलावृष्टि से प्रभावित

  • ओला प्रभावित इलाकों के दौरान उदाहरण के तौर पर एक-एक गांव में बांटी 10-15 लाख की मुआवजा राशि

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टोरेट में एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में कहा कि गुना, शिवपुरी, अशोक नगर में करीब 38 हजार किसान ओलावृष्टि से हुए प्रभावित। ओला प्रभावित इलाकों के दौरान उदाहरण के तौर पर एक-एक गांव में बांटी 10-15 लाख की मुआवजा राशि।

10 मार्च को पीएम एक साथ देश में 16-18 हजार करोड़ के 16 विमानतल का करेंगे लोकार्पण:

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 10 मार्च को पीएम एक साथ देश में 16-18 हजार करोड़ के 16 विमानतल का करेंगे लोकार्पण, इसमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर के विमानतल भी शामिल‌। विश्व के सबसे बड़े वित्तीय विमानतल का दिल्ली में लोकार्पण भी इस अवसर पर होगा।

सिंधिया ने कहा कि, राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा के नए टर्मिनल भवन के रूप में ग्वालियर को एक और अनुपम सौगात देने के क्रम में आज ग्वालियर में स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 10 मार्च 2024 को इस भवन का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, इस पावन अवसर पर सभी परिवारजन आमंत्रित हैं। यह हवाईअड्डा भारत के अमृत काल में ‘विकसित मध्य प्रदेश’ के संकल्प को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा और युवाओं को रोज़गार मिलेगा बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र की समृद्धि में वृद्धि होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT