जनसभा में सिंधिया की फिसली जुबान
जनसभा में सिंधिया की फिसली जुबान Social Media
मध्य प्रदेश

जनसभा में सिंधिया की फिसली जुबान, कमल की जगह पंजे का बटन दबाने की अपील की

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत जोरों पर है, वही इस बीच मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं के भाषण जारी है। ऐसे में जल्दबाजी में कुछ नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक जनसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी की जगह कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया।

सिंधिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल :

सिंधिया का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, सिंधिया जी, मध्य प्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा। हालांकि सिंधिया को तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के पक्ष में ही वोट करने की अपील की, इसमें उनके दोबारा कमल के बटन का जिक्र किए जाने वाले बयान को काट दिया गया है।

प्रदेश में 28 विधानसभा उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं वही दोंनो पार्टी सभा मे एक दूसरे पर तंज कर रही है। इससे पहले सिंधिया ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं कुत्ता हूं। हां, कमल नाथ जी सुन लीजिए। मैं कुत्ता हूं क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है, जिसकी सेवा में करता हूँ। बताते चलें कि मप्र में उपचुनाव का प्रचार आज 6 बजे शाम थम जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT