टाइगर अभी जिंदा है डायलॉग सुर्खियां में
टाइगर अभी जिंदा है डायलॉग सुर्खियां में Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

टाइगर अभी जिंदा है डायलॉग सुर्खियां में, ट्विटर ट्रोल में घिरे सिंधिया

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आखिरकार शिवराज सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर 28 नए मंत्रियों को सरकार का हिस्सा बनाकर अपनी पारी की फिर से एक नई शुरुआत कर दी हैं। बता दें कि कल मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, जिसमे मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में कुल 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। वही इस इस बीच शिवराज के राज में सिंधिया का दबादबा देखने को मिला, गुरुवार को जब राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस बीच चर्चा में सिंधिया ने कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं वे जान लें कि "टाइगर अभी जिंदा" है।

'टाइगर अभी जिंदा है' पर ट्रोल हुए सिंधिया :

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा कर कहा था कि, न्याय के रास्ते पर चलना हम सबका धर्म हैं। अगर उसके लिए युद्ध भी करना हो तो सिंधिया पहली पंक्ति में हमेशा खड़ा रहेगा। वही इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं देख रहा हूं कि पिछले दो महीने से बार- बार यह लोग (कांग्रेस) लोगों के चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं तो इन्हें कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा हैं, इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान लेकर ट्रोल हो गए, टाइगर अभी जिंदा हैं पर यूजर्स सुना रहे हैं खोटी।

इस पोस्ट पर लोगों ने सिंधिया की आलोचना की लाइन लग गई। टाइगर अभी जिंदा हैं कहना सिंधिया को भारी पड़ा, ट्विटर पर उड़ी खिल्ली। आपको बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने वाले जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को मेरा कोटि-कोटि नमन कर ट्वीट किया था जिस पर सिंधिया ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो गए थे।

इस तरह ट्रोल हुए सिंधिया :
  • शेर बिकते बिक गए

  • टाइगर, सरदार पद पाने के लिए, लकड़बग्घों के झुण्ड में शामिल हो गए

  • मुखबिर जिन्दा है तब अंग्रेजों के गुलाम थे अब गुलामों के गुलाम हो

  • कुछ लोग एक अच्छा इंसान कहलाने से ज्यादा खुद को जंगली जानवर कहलाने बड़ा शौक होता है। जिसमें से सिंधिया भी एक है।

  • किसी ने य हभी कहा है-टाइगर नहीं दोगले की गद्दार अभी जिंदा है

  • टाइगर अभी जिन्दा है लेकिन भाजपा में शामिल होना शर्मिंदा है सिर्फ पैसे का परिंदा है।

  • तो पिंजरे में क्या कर रहे हो पिंजरे में आकर टाइगर भी कुत्ता बन जाता है सिंधिया।

इस तरह ट्रोल हुए सिंधिया

विपक्ष ने सीएम और सिंधिया को घेरा

वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया धर्म ही संघर्ष है पर रीट्वीट कर कहा कि, विश्वासघात सबसे बड़ा अधर्म है। जिन्होंने वर्षो जनता का शोषण और अन्याय किया...उन्हें अन्याय को समझाने का अधिकार नही। बता दे कि हाल ही में सिंधिया ने मंत्रिमंडल के गठन के बाद आ रही अफवाहों और बातों पर प्रतिक्रिया दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT