SDM दांगी ने आगामी त्योहारो के मद्देनजर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
SDM दांगी ने आगामी त्योहारो के मद्देनजर दिये आवश्यक दिशा निर्देश Gaurav Kapoor
मध्य प्रदेश

खाचरौद : SDM ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Author : Gaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण कोविड 19 का असर धर्मिक आयोजनों पर भी देखने को मिला है संक्रमण की रोकथाम एवं आम जनता की स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी तरह के धार्मिक आयोजन में सख्ती के निर्देश प्रशासन ने जारी किये हैं। इसी के तारतम्य में स्थानीय प्रशासन ने आगामी त्योहारों को देखते हुए आज सामुदायिक भवन में शांति समिति के सदस्यों की बैठक ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण बैठक में प्रशासन द्वारा फिजीकल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान देते हुए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को दूर-दूर बैठाया।

प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम वीरेंद्र दांगी, तहसीलदार मधु नायक, नायाब तहसीलदार शिवकांत पांडेय पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी एसडीओपी अरविंद सिंह थाना प्रभारी रविंद्र बारिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर लोक निर्माण एसडीओ गौतम अहिरवार पश्चिम विधुत वितरण अधिकारी आंशिक सेठी सहित शांति समिति सदस्य तथा पत्रकार उपस्थित हुए। एसडीएम श्री वीरेंद्र दांगी ने सभी का अभिवादन कर शासन से मिले दिशानिर्देशों से अवगत कराते हुए नए आदेश की बात कही कि खाचरौद की जागरूकता का परिणाम है कि हम संक्रमण से बहुत दूर है लेकिन अभी ये समाप्त नही हुआ है वायरस है जो कहीं से भी आ सकता हैं इसलिए हमें और आप सभी को मिलकर इस संक्रमण से बचाव के लिये लड़ना है। आगामी त्यौहार शांति सदभाव से मनाए जाए, घर मे ही अपनी पूजा अर्चना करे। शादी विवाह या अन्य धार्मिक जलसा जुलूस आयोजित न करें, मंदिर मस्जिद में एक समय मे 5 से अधिक लोग इक्कठे न हो। इस हेतु आप सभी को नियमो का पालन करना भी है करवाना भी हैं।

आगामी सोमवार की सवारी को लेकर भी एसडीएम ने बताया कि 5 से 8 लोगों से ज्यादा सवारी में न हो परंपरागत सवारी में ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो मंदिर समिति इस और ध्यान दे शासन की गाईड लाइन का पालन सभी धर्म के लोग करें समय-समय पर जारी गाइड लाइन के अंतर्गत दिशा निर्देशों का पालन करें आगामी त्योहारों में किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक जलसा जुलूस नहीं निकालें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT