Sehore Accident
Sehore Accident Raj Express
मध्य प्रदेश

Sehore Accident : यात्रियों से भरी बस टवेरा से टकराई, 16 लोग घायल; 2 की हालात गंभीर

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • सीहोर में यात्री बस टवेरा और रेलवे अंडर ब्रिज की दिवार से टकराई।

  • Sehore Accident में दो यात्री गंभीर रूप से घायल।

  • यात्री बस में कॉलेज स्टूडेंट्स भी थे सवार।

Sehore Accident : भोपाल। नजदीकी सीहोर जिला मुख्यालय पर यात्रियों से भरी एक बस टवेरा वाहन में टक्कर के बाद रेलवे अंडर ब्रिज की दिवार से जा टकराई। इस हादसे (Sehore Accident) में बस में सवार 16 लोगों को चोंटे आई है, (Sehore Accident) जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को डॉयल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें बस में कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी सवार थे।

बताया जा रहा है कि यात्री बस नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर होते हुए सीहोर आ रही थी। इसी दौरान जिला मुख्यालय स्थित मुरली रेलवे अंडर ब्रिज की दिवार से जा टकराई है। यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ के अनुसार दिवार से टकराने से पहले बस ने एक टवेरा वाहन को भी टक्कर मारी, जिसके बाद यह रेलवे अंडर ब्रिज की दिवार से जा टकराई। (Sehore Accident) हादसा होते ही मदद के लिए मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक आए और घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर डॉयल 100 और पुलिस पहुंची। घायलों को डॉयल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

बस में सवार थी क्षमता से अधिक सवारियां

हादसे (Sehore Accident) में घायल हुए विनोद ने बताया कि, बस में प्रतिदिन की तरह क्षमता से अधिक सवारियां थी। हिमांशु ने बताया कि वे कई बार बस कंडेक्टर से क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कंडेक्टर ने उनकी एक ना सुनी। आज भी बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी।

हादसे में ये हुए घायल

इस हादसे (Sehore Accident) में भगवती बाई पत्नी कमलेश उम्र 36 वर्ष, संतोष आ. राजेन्द्र उम्र 24 निवासी मनासा राजगढ़, विनोद पिता अमर सिंह 39 वर्ष निवासी तिनोतिया, पवन पिता हेमराज उम्र 35 वर्ष, निवासी बमूलिया, गौरव पिता भगवान उम्र 16 वर्ष निवासी धनखेड़ी, सलोनी पिता संजू उम्र 18 वर्ष निवासी नरसिंहपुर, तनू पिता सुरेश उम्र 20 साल निवासी मुहाली, शब्बीर पिता अख्तर निवासी श्यामपुर, अजस पिता जाहिर उम्र 22 साल निवासी मुख्तायर नगर, निखिल पिता गणपत मेवाड़ा उम्र 18 वर्ष निवासी श्यामपुर, दिनेश पिता राधेश्याम उम्र 45 साल, श्याम अहिरवार पिता रामप्रसाद उम्र 40 साल, राकेश पिता महेश साहू उम्र 33 साल निवासी नरसिंहगढ़, कनक पिता बाबूलाल उम्र 17 वर्ष निवासी मुरली, पूजा पति दशरथ निवासी बंगला खजुरिया, तनु पति अनिल निवासी धनखेड़ी घायल हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT