सीएम ने भवानी सिंह दी श्रद्धांजलि
सीएम ने भवानी सिंह दी श्रद्धांजलि Social Media
मध्य प्रदेश

सीहोर पहुंचकर CM ने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर स्वर्गीय भवानी सिंह को दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

सीहोर, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर (Sehore) में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजदीकी रिश्‍तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर (पुलिस) स्वर्गीय भवानी सिंह को श्रद्धांजलि दी।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः सीहोर पहुंचकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर (पुलिस) स्व. श्री भवानी सिंह चौहान की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह साथ रही। मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. श्री भवानी सिंह चौहान के पुत्र श्री राहुल सिंह चौहान सहित परिजनों से भेंट की तथा श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए।

सीएम ने उनके चरणों में अर्पित की श्रद्धांजलि :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर लिखा- रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पुलिस स्वर्गीय भवानी सिंह चौहान जी को सीहोर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चरणों में नमन किया। आपका स्नेह, आशीर्वाद हम सभी को मिलता रहा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।। ॐ शांति।।

शुक्रवार रात हुआ था भवानी चौहान का निधन :

दरअसल शुक्रवार रात रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पुलिस स्वर्गीय भवानी सिंह का निधन हुआ था, भवानी सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज के बड़े भाई नरेंद्र सिंह चौहान के ससुर थे। 82 वर्षीय भवानी सिंह चौहान का निधन शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे भोपाल के नोबल अस्पताल में हुआ था, आज सीहोर में उनका अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी ओर कलेक्टर सुबह से व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं। शहर के भोपाल नाके से इंग्लिशपुर तक रास्ता रोक कर मार्ग डायवर्ट किया गया है। साथ ही इंदौर भोपाल हाइवे पर भारी पुलिस बल तैनात है।

राज एक्सप्रेस समाचार बुलेटिन। 12 मार्च, सुबह की खबरें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT