सीहोर में समीक्षा बैठक
सीहोर में समीक्षा बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

सीहोर: समीक्षा बैठक में बोले सीएम शिवराज- किल कोरोना अभियान लगातार चलेगा

Author : Priyanka Yadav

सीहोर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है, बता दें कि कई जिलों में लगातार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा कम होता जा रहा है, इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुँचे, वहा पहुँचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समीक्षा बैठक ली।

सीहोर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को सीएम का संबोधन :

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के जिला, विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन अगर टूट गई तो कोरोना को हम रोक पाएंगे, स्थिति नियंत्रण में है इसका मतलब ये नहीं है कि हम असावधान हो जाएँ, अभी भी वायरस है, हमें इसे रोककर रखना है बढ़ने नहीं देना है।

किल कोरोना अभियान लगातार चलेगा, व्यवस्थाएं हम बढ़ा रहे हैं: CM

इस बीच सीएम शिवराज ने किल कोरोना अभियान के संबंध में विचार साझा किया, सीएम ने कहा कि सीहोर में टेस्टिंग कम नहीं होनी चाहिए, अगर हमने समय से केस ढूंढकर पहचान कर लिए और इलाज किया तो हम तीसरी लहर ही नहीं आने देंगे। किल कोरोना अभियान लगातार चलेगा, व्यवस्थाएं हम लगातार बढ़ा रहे हैं।

कोविड अनुरूप व्यवहार करें लोग, इसका पालन हो यह आप देखें, लोग वैक्सीन लगवाएं यही सुरक्षा चक्र है, सभी गाइड्लाइन का पालन हो।
सीएम ने गांवों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से किया आग्रह

कोरोना मुक्त ही रखना है अपने, गाँव, शहर और कस्बे को: सीएम

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना मुक्त ही रखना है अपने, गाँव, शहर और कस्बे को, अब हम हर एक केस की कान्टैक्ट ट्रैसिंग करेंगे, इसे जल्द से जल्द पकड़कर रोककर इलाज करना है। इसे त्वरित इलाज से तुरंत रोक सकते हैं। जिन्हे संक्रमण है उन्हे कोशिश कर के कोविड केयर सेंटर में ले जाना है।

अनलॉक को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि सरकार के प्रयासों और जनसहयोग से कोरोना की संक्रमण दर तेजी से नियंत्रण में आ रहा है, इस बैठक में सीएम शिवराज बोले 1 जून से अनलॉक कैसे करना है, क्या व्यवस्थाएं होंगी, बाजार कैसे खुलेंगे इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी और स्थानीय स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी तय करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT