जबलपुर में होगा सीरो सर्वे
जबलपुर में होगा सीरो सर्वे Social Media
मध्य प्रदेश

Sero Survey : जबलपुर में होगा सीरो सर्वे

Author : राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्य प्रदेश। जबलपुर में सीरो सर्वे की तैयारियों को लेकर आज संभागायुक्त बी.चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, डीन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डॉ. प्रदीप कसार, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन की मांग पर कोविड-19 की प्रबलता का आंकलन करने राज्य शासन ने जबलपुर में सीरो सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व भोपाल व इंदौर में सीरो सर्वे हो चुका है । जबलपुर में सीरो सर्वे दिसम्बर माह के पहले पखवाड़े में प्रारम्भ होगा । सीरो सर्वे के प्राप्त परिणामों के आधार पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने प्रभावी रणनीति तैयार की जायेगी।

बैठक में बताया गया कि सीरो सर्वे के लिये नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की 40 संयुक्त टीम बनाई जायेगी। इन टीमों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों के ब्लड सैंपल लिये जायेंगे। सेम्पल उन लोगों के लिये जायेंगे जो कभी भी कोरोना पॉजि़टिव नहीं हुये हैं अथवा जिन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं कराया है । सीरो सर्वे के माध्यम से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता का आंकलन किया जायेगा। साथ ही कितने प्रतिशत लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं, यह भी ज्ञात किया जाएगा। कोरोना पर नियंत्रण पाने लिये बनाई जाने वाली रणनीति में सीरो सर्वे के महत्व को देखते हुये शहर के सभी नागरिकों से इस सर्वे में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध भी बैठक के माध्यम से किया गया।

बैठक में बताया गया कि सीरो सर्वे में सेम्पल प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा ही लिये जायेंगे। सर्वे में प्रारंभिक तौर पर लगभग 10 हजार सेम्पल लिये जायेंगे। इस कार्य में समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जायेगी। सर्वे के दौरान सैम्पल लेने वाली टीम के सहयोग के लिए पुलिस कर्मी, आशा कार्यकर्ता और एएनएम भी होंगी।

संभागायुक्त ने कहा कि इसे मिशन मोड में करें और सर्वे टीम को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें । ताकि सर्वे के बाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये और भी बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT