नड्डा करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ
नड्डा करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ  RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

शाह नहीं नड्डा करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ, कार्यक्रम में हुआ बदलाव

Ashish Parashar

हाइलाइट्स :

  • भाजपा द्वारा प्रदेश के 5 स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएगी।

  • चिऋकूट से यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने वाले थे।

  • तीसरी यात्रा खंडवा से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

भोपाल,मध्यप्रदेश । प्रदेश में 3 सितम्बर से शुरु होने वाली भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ अब चिऋकूट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार इस यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने वाले थे। भाजपा द्वारा प्रदेश के 5 स्थानों विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से जनआशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी। जिसका शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितम्बर को कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस यात्रा का शुभारंभ अमित शाह करने वाले थे।

दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस यात्रा का शुभारंभ राजनाथ सिंह करने वाले थे। चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। पांचवी यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस यात्रा का शुभारंभ जेपी नड्डा करने वाले थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT