जिले में व्यापारियों का 5 दिवसीय ऐच्छिक लॉकडाउन
जिले में व्यापारियों का 5 दिवसीय ऐच्छिक लॉकडाउन Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : जिले में व्यापारियों का 5 दिवसीय ऐच्छिक लॉकडाउन

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, शनिवार को एक साथ लगभग 59 मामले सामने आये, वहीं रविवार की दोपहर लगभग 54 कोरोना पॉजीटिव लोगों की सूची फिर सामने आई। वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना के संक्रमण से अब कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है, जो शेष रह गया हो। रविवार को आई रिपोर्ट में चिकित्सक सहित पुलिस और व्यापारी से लेकर कामकाजी महिलाएं व युवा तक इस सूची में रहे।

व्यापारी संघ का निर्णय :

रविवार को जिला व्यापारी संघ शहडोल सहित बुढ़ार, धनपुरी सहित अन्य क्षेत्रों के व्यापारी संघों के जिम्मेदारों ने मिलकर बैठक का आयोजन किया और इसमें जिले में लगातार भयावह होती कोरोना की स्थिति पर चर्चा की गई, व्यापारियों ने एक मत से यह तय किया कि आगामी 16 सितम्बर बुधवार से 20 सितम्बर रविवार तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे, हालांकि इस दौरान सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सब्जी व फल की दुकानें खुली रहेंगी, वहीं दवा दुकानें इस दायरे से बाहर रहेंगी।

स्वयं को सुरक्षित रखने की अपील :

व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर चिंता जताई, वहीं आमजनों से खुद को सुरक्षित रखने, घरों से कम से कम निकलने के साथ ही व्यापारियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किये गये, जिसमें दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग के अलावा सेनिटाइजर व मॉस्क के उपयोग पर भी जोर दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, महामंत्री प्रकाश ओचानी, बुढार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश सिंघानिया, धनपुरी व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष मनोज सराफ, राजेश गुप्ता, सी. एम. मिहानी, सुशील छाबरा, लक्ष्मी चंद बजाज, जसवीर सिंह, सुशील सिंघल ( सी.ए.), गोपाल सराफ, अजय चपरा, किशन सनपाल, अज़ीम खान, लखन पाण्डेय, सैलेश ताम्रकार, सुनील गुप्ता, सुरेश जेठानी, प्रदीप गुप्ता , देवेंद्र ठारवानी, अमित गुप्ता (बंटी), ऋतुराज गुप्ता, राजेश सोनी, राजेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता (सोहागपुर), अजय रोहरा, राजू जैन, नरेश जैन एवं कई अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT