गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद

Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में शुक्रवार को ब्यौहारी थाना क्षेत्रांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरौसी निवासी विनोद चर्मकार अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये झरौसी तिराहा के पास खड़ा होकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यौहारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान झरौसी तिराहा पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ में काली रंग की पॉलीथिन में कुछ समान लिये खड़ा दिखा।

घेराबंदी कर धराया :

पुलिस को आता देख व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम विनोद चर्मकार पिता कोलई चर्मकार उम्र 28 वर्ष निवासी हरिजन मोहल्ला ग्राम झरौंसी, बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से काले रंग की प्लास्टिक की थैले में 01 किलो 550 ग्राम गांजा कीमत 15,000 रूपये पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा ज़ब्त कर आरोपी विनोद चर्मकार को गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। दौरान विवेचना आरोपी विनोद ने अपने कथन में ग्राम करौंदिया थाना देवलोंद निवासी रवि पटेल के द्वारा मोटर सायकल से घर आकर देना बताया। पुलिस ने मामले में फरार आरोपी रवि पटेल की पता तलाश शुरू कर दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT