माँ-बेटा 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
माँ-बेटा 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल: माँ-बेटा निकले गांजा तस्कर, 21 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सतगुरू स्कूल के सामने पानी टंकी के पास दीपक विश्वकर्मा एवं उसकी मां राधा विश्वकर्मा अपनी घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा काफी मात्रा में बिक्री करने के उद्देश्य से रखे हैं। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्य) व्ही.डी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान सतगुरू स्कूल के पास घेराबंदी कर संदेही दीपक विश्वकर्मा एवं उसकी मां राधा विश्वकर्मा के घर में छापा मार तलाशी ली गई तो, घर के अंदर रसोई घर में स्टील की टंकी के अंदर एक प्लास्टिक की बोरी दिखी, जिसे चेक किया गया तो , उसके अंदर 21 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 02 लाख 10 हजार रूपये, पाया गया।

जब्त हुई गांजे की खेप :

पुलिस ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा पिता स्व. दीना विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष, एवं राधा विश्वकर्मा पति स्व. दीना विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष दोनो निवासी सतगुरू स्कूल के पास पानी टंकी रामानुज कालोनी सोहागपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT