कोयलांचल पहुंचते ही सुंदर लाल का ठीक हो गया हृदय रोग
कोयलांचल पहुंचते ही सुंदर लाल का ठीक हो गया हृदय रोग Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : कोयलांचल पहुंचते ही सुंदर लाल का ठीक हो गया हृदय रोग

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार को संरक्षण देने वाले उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी ने हृदय रोग की बीमारी से ग्रसित होने के चलते शहडोल पुलिस बल से अनूपपुर पुलिस बल के लिए तात्कालीन पुलिस महानिरीक्षक एस.पी. सिंह को आवेदन दिया था। बीमारी के चलते आईजी ने 10 जून 2019 को उनका तबादला अनूपपुर के लिए कर दिया, लेकिन अभी तक वह भारमुक्त नहीं हो सके।

अनूपपुर हुआ था तबादला :

हृदय रोग की बीमारी के चलते उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी के आवेदन पर विचार करते हुए तात्कालीन पुलिस महानिरीक्षक ने शहडोल से उनका तबादला अनूपपुर के लिए कर दिया था, लेकिन 1 वर्ष से भी अधिक का समय बीत चुका है पर अभी तक उन्हें भारमुक्त नहीं किया गया। जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि कोयलांचल के अमलाई थाने में अपनी पदस्थापना होने के बाद से नशे सहित अवैध कारोबार को संरक्षण दिया जा रहा है।

तो क्या कोयलांचल में दूर हुई बीमारी :

लंबे अंतराल तक अपनी सेवा अमलाई थाने में पहले दे चुके सुंदर लाल तिवारी ने जुगाड़ लगाकर अपनी पदस्थापना फिर से अमलाई थाना करा ली, जहां पर वह नये-नये कारनामों को पहले की तरह अंजाम देने में जुटे हुए हैं, सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्या कोयलांचल के अमलाई थाने पहुंचने के बाद उनके हृदय रोग की बीमारी ठीक हो गई। हो सकता है कि अमलाई पहुंचने के बाद उन्हें अपने मर्ज की दवा नसीब हुई हो। जल्द ही अगर उनकी कार्यप्रणाली पर मुख्यालय में बैठे अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो, मर्ज और भी बढ़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT