बाइक में कर रहे थे नशीली दवाओं की तस्करी, दो गिरफ्तार
बाइक में कर रहे थे नशीली दवाओं की तस्करी, दो गिरफ्तार Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल: बाइक में कर रहे थे नशीली दवाओं की तस्करी, दो गिरफ्तार

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। बुढ़ार पुलिस को गुरूवार को सूचना मिली थी कि ग्राम टिकुरी टोला निवासी कृष्ण कुमार चौधरी अपने साथी मो. ताहिर निवासी धनपुरी के साथ उसकी प्लेटिना मोटर सायकल क्र. एमपी 18 एमएन 7963 में बैठकर अपने हाथ में एक प्लास्टिक के झोले में नशीला कफ सिरप रखकर शहडोल की तरफ बिक्री हेतु जा रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुढार महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।

झोले में छिपा रही थी नशीली दवाएं :

पुलिस टीम द्वारा रेस्ट हाऊस तिराहा एलआईसी ऑफिस के सामने घेराबंदी की गई, जिस दौरान रेल्वे पुलिया रोड तरफ से एक मोटर सायकल क्र. एमपी18 एमएन 7963 में दो व्यक्ति रेस्ट हाऊस तिराहा की ओर आते दिखे। जिन्हें रोककर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम मोहम्मद ताहिर निवासी धनपुरी एवं कृष्ण कुमार चौधरी निवासी टिकुरी टोला बुढार, बताया एवं साथ में रखे प्लास्टिक झोले को चैक किया गया जिसके अंदर 10 नग टफरेक्स कफ सिरप एवं 43 नग इल्डर कफ सिरप (कुल 53 सीसी) कुल कीमत 6,840 रूपये पाया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही :

पुलिस द्वारा उक्त दवाई रखने के संबंध में अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपियों ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। जिस पर पुलिस ने उक्त नशीली दवाइयां एवं अपराध में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. औषधी नियंत्रण एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार किया है।

इनकी रही भूमिका :

कार्यवाही थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उन निरीक्षक एल.बी. तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, आरक्षक रामशरण दीवान एवं जगभान सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT