आज से शारदीय नवरात्रि शुरू
आज से शारदीय नवरात्रि शुरू Social Media
मध्य प्रदेश

आज से शारदीय नवरात्रि शुरू, MP के नेताओं ने सभी को दी Navratri की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Priyanka Yadav

Navratri 2022: आज से शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओँ ने ट्वीट कर सभी को नवरात्र की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ आदिशक्ति के आराधना पर्व शारदीय #नवरात्र की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा जी आप सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि प्रदान करें, यही मेरी मंगलकामना है।

भक्ति व श्रद्धा के अनुपम पर्व Navratri की आपको हार्दिक शुभकामनाएं! मां अम्बे की कृपा की अमृत वर्षा हर घर आंगन में अनवरत होती रहे; सुख,समृद्धि,सौहार्द के दीप देदीप्यमान रहें,सदैव यही प्रार्थना करता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी बधाई :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- समस्त देश-प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा की उपासना एवं शक्ति की आराधना का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं।

कमलनाथ का संदेश-

मध्यप्रदेश ने पूर्व सीएम कमलनाथ ने सन्देश देते हुए कहा- प्यारे भाइयों और बहनों, आप सभी को नवरात्र पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं देवी माँ से आप सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ। देवी माँ आपको स्वस्थ रखें और आपकी सभी मनोकामनायें पूर्ण करें। ।।जय माता दी।।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- शक्ति व विजय के प्रतीक पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि हम सभी को सुख-सिद्धि तथा आनन्दमय जीवन प्रदान करें। जय माता दी!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT