आदिवासियों के बीच पहुंचे तरुण चुघ
आदिवासियों के बीच पहुंचे तरुण चुघ  Raj Express
मध्य प्रदेश

आदिवासियों के बीच पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव चुघ, केंद्र सरकार की योजनाओं पर की चर्चा

Deeksha Nandini

श्योपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ रविवार को श्योपुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी ग्राम सेसईपुरा पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं पर ग्रामीणों से चर्चा की। विकास तीर्थ के तहत तरुण चुघ ने ग्राम करहाल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया और विजयपुर विधानसभा के ग्राम गोरस के गौ पालकों से भेंटकर उनसे चर्चा की। राष्ट्रीय महासचिव से ग्रामीणों ने कहा- पीएम मोदी की योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ रविवार को विशेष संपर्क अभियान के तहत श्योपुर के आदिवासी ग्राम सेसईपुरा निवासी लालाराम आदिवासी के घर पहुंचे। लालाराम आदिवासी ने अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों से राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच वीर सिंह आदिवासी ने भी चुघ का स्वागत किया। तरुण चुघ ने ग्रामवासियों से चर्चा की। ग्राम वासियों ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हमें निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है।

आवासीय विद्यालय का किया अवलोकन :

राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने विकास तीर्थ के तहत ग्राम करहाल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया। चुघ ने विद्यालय के प्राचार्य आरके गुप्ता से विद्यालय और छात्रों के आवासीय व्यवस्थाओं के संबंध में संपूर्ण जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत यहां पर अध्ययन करने वाले बच्चों को शिक्षा से लेकर भोजन सहित अन्य सुविधायें भी पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस सत्र में 251 बच्चे अध्ययन के लिए आ रहे हैं, इस विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों का आने-जाने का किराया भी सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

राष्ट्रीय महासचिव ने गौ-पालकों से की चर्चा :

तरुण चुघ ने सिलपुरी में सिद्ध बाबा नौनार सरकार के दर्शन किए। जिसके पश्चात चुघ ने सिद्ध बाबा धाम के महंजी जी से आशीर्वाद लिया। दर्शन के पश्चात चुघ ने विजयपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गोरस में गौ पालकों से भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर गौ पालकों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव चुग ने गोवंश की रोली चावल और माला पहनाकर पूजन किया एवं गौवंश को गुढ़ खिलाकर पैर छूकर देश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इसके पश्चात् चुघ जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर व्यापारियों से चर्चा की।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट, जिला प्रभारी राधेश्याम पारख, पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा,पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, लोकसभा संयोजक दीपक सिंह भदौरिया, कैलाश सिरोठिया, अरविंद जादौन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT