छात्र और उसके पिता ने शिक्षक पर किया हमला
छात्र और उसके पिता ने शिक्षक पर किया हमला Social Media
मध्य प्रदेश

नक़ल करने से रोकना शिक्षक को पड़ा भारी, छात्र पिता ने किया लहूलुहान

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में नकल करने से रोकने पर शिक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-10 की प्री बोर्ड परीक्षा में एक छात्र को नकल करने से रोकने पर छात्र और उसके पिता ने लाठी एवं धारदार हथियार से अतिथि शिक्षक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया

जानकारी के मुताबिक घटना गणेशखेड़ा के सरकारी हाईस्कूल की है, पिछोर अनुविभाग के गणेश खेड़ा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कल कक्षा 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा चल रही थी। विद्यालय में परीक्षा दे रहे छात्र कृष्ण रजक को अतिथि शिक्षक प्रागीलाल मौर्य ने नकल करते देख लिया और छात्र को नक़ल करने से रोका। इसके बाद छात्र ने अभद्रता करते हुए अपनी कॉपी फाड़ दी और अपने घर चला गया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस घटना के कुछ देर बाद वह अपने पिता बबली रजक के साथ विद्यालय आया और श्री मौर्य पर लाठी एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में घायल हुए शिक्षक को उपचार के लिए खोड कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT