CM ने विश्वकर्मा जयंती पर सभी को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी
CM ने विश्वकर्मा जयंती पर सभी को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

विश्वकर्मा जयंती : शिल्पदेव के आशीर्वाद से मप्र और देश का हो नवनिर्माण- CM

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। भगवान विश्‍वकर्मा को पूरे संसार में निर्माण और शिल्‍प का देवता माना जाता है। विश्‍वकर्मा जी की जयंती हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनार्ई जाती है। बताते चलें कि हमारे हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का निर्माणकर्ता या शिल्पकार माना जाता है। इसके साथ ही साथ विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना जाता है। विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर यानि आज के दिन होती है।

CM शिवराज ने विश्वकर्मा जयंती पर ट्वीट कर कहा-

ॐ आधार शक्तपे नम: ॐ कूमयि नम: ॐ अनंतम नम: ॐ पृथिव्यै नम: भगवान विश्वकर्मा जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं। विशिष्ट संकल्पों की प्राप्ति के लिए प्रभु नव ऊर्जा, सामर्थ्य और कौशल प्रदान करें। शिल्पदेव के आशीर्वाद से प्रदेश और देश का नवनिर्माण हो। देवचरणों में यही प्रार्थना!

आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जाने ये खास बातें

  • हर साल की तरह इस बार भी विश्‍वकर्मा जयंती 17 सितंबर को देशभर में मनाई जा रही है।

  • हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा विशेष रूप से की जाती है।

  • विश्‍वकर्मा भगवान के जन्‍मदिन के कारण इस दिन विश्‍वकर्मा पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है।

  • विश्‍वकर्मा पूजा करने से विजनेस, व्‍यापार में तरक्‍की होती है और निर्माण संबंधी कार्य आसानी से संपन्‍न हो जाते हैं।

  • फैक्‍ट्री, कारखानों से लेकर सभी तरह की वर्कशॉप आदि में विश्‍वकर्मा पूजा एक बड़े त्‍योहार की तरह मनाई जाती है।

  • विश्‍वकर्मा पूजा में मशीनों और औजारों को रखकर उनकी पूजा की जाती है और प्रसाद बांटा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT