शिवराज सरकार समझती है सभी का दुख दर्द : विष्णुदत्त शर्मा
शिवराज सरकार समझती है सभी का दुख दर्द : विष्णुदत्त शर्मा Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज सरकार समझती है सभी का दुख दर्द : विष्णुदत्त शर्मा

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई जनहित की कई योजनाओं को बंद करने के निर्णय के बाद मंगलवार को प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में फिर से गैस पीड़ित विधवाओं की पेंशन शुरू करने का निर्णय को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने स्वागतयोग्य कदम बताया है।

श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार निराश्रितों, पीड़ितों और महिलाओं को सहारा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार ने अपनी योजनाओं और कामों से जनता का दिल जीतने और मन को छूने का काम किया है। छात्रों से लेकर मजदूरों तक, छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्गों तक और बच्चे के जन्म से लेकर उसके विवाह तक के लिए शिवराज सरकार ने योजनाएं लागू की थीं, जिन्हें जनता का अच्छा समर्थन मिला था। इन्हीं में से एक योजना गैस पीड़ित विधवाओं के लिए वर्ष 2013 में लागू की गई थी। इस योजना के तहत इन बहनों को सामाजिक पेंशन के अलावा 1000 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाते थे। लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को लोगों के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं था और उस सरकार ने अन्य योजनाओं के साथ-साथ इस योजना को भी बंद कर दिया था। जिसके चलते इन बहनों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। शिवराज सरकार ने इन बहनों की परेशानियों को समझा और कमलनाथ सरकार के निर्णय को पलटते हुए इन बहनों की पेंशन योजना को फिर से लागू कर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार के इस निर्णय के लिए मैं प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT