टंट्या मामा के बलिदान दिवस
टंट्या मामा के बलिदान दिवस  Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज ने अमर शहीद टंट्या भील के स्मृति दिवस पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि 4 दिसंबर को टंट्या मामा का बलिदान दिवस है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास सभाकक्ष में स्वतंत्र सेनानी टंट्या भील के स्मृति दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवसर पर पूर्व मंत्री संजय पाठक भी उपस्थित थे।

शिवराज ने किया ट्वीट-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर स्वतंत्रता सेनानी, जनजातियों की अस्मिता के रक्षक, जननायक श्रद्धेय मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर निवास पर चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम ने कहा आपकी दिखाई राह पर चलते हुए जनजाति भाई-बहनों और गरीबों के उत्थान के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा। महान योद्धा को कोटिश: प्रणाम!

देश-प्रदेश के गौरव और जनजाति समाज की अस्मिता की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग कर देने वाले जननायक, अमर शहीद मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर कोटिश: नमन! आपके शौर्य, पराक्रम और बहादुरी के किस्से भावी पीढ़ियों को राष्ट्र एवं समाज के लिए मर-मिटने की प्रेरणा देते रहेंगे।
CM शिवराज सिंह चौहान

बताते चलें कि खंडवा जिले की पंधाना तहसील के गांव बडवा में टांट्या का जन्म 1842 में एक बेहद गरीब आदिवासी परिवार में हुआ था। बता दें कि टंट्या भील अंग्रेजी दमन को ध्वस्त करने वाली जिद तथा संघर्ष की मिसाल है। टंट्या भील के शौर्य की छबियां वर्ष 1857 के बाद उभरीं। मध्यप्रदेश के जननायक टंट्या भील को वर्ष 1890 में कुछ जयचंद की वजह से फाँसी दे दी गई। टांटिया भील एक महान भील योद्धा थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT