सुवासरा विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन
सुवासरा विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

अगर मैं चौथी बार CM बना हूँ, तो मंदसौर-नीमच की जनता के आशीर्वाद से: शिवराज

Priyanka Yadav

मंदसौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर, देवास और आगरमालवा जिले के दौरे पर। बता दें कि मुख्यमंत्री मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के कयामपुर मण्डल के अन्तर्गत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए इसके बाद वे देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले लोहरपिपल्या क्षेत्र में जाएंगे, स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद चौहान आगरमालवा जिले के अधीन आगर विधानसभा क्षेत्र के कानड़ पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद चौहान शाम को वापस यहां लौटेंगे।

सुवासरा विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के कयामपुर मण्डल के अन्तर्गत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए इस दौरान शिवराज ने ट्वीट कर कहा मंदसौर और नीमच की जनता की प्रशंसा की है इसी बीच कहा है कि अगर मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूँ, तो मंदसौर और नीमच की जनता की प्रशंसा से बना हूँ।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूँ कि आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा, जब कांग्रेस की सरकार बनी तो लगा कि यह सरकार विकास का क्रम जारी रखेगी लेकिन इन्होंने तो प्रदेश को तहस नहस करके रख दिया। वल्लभ भवन को दलालों के अड्डा बना दिया था। उच्च पदों के लिए बोलियाँ लगाई जाती थीं। जब किसानों की फसलें बर्बाद हुई तो मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री से कहा कि बाहर निकल कर किसानों के बीच जाएँ, उन्होंने मुझे कहा कि मैं यहीं अपने कमरे में बैठकर ही आंकलन कर लेता हूँ।

वहीं शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा ने घोषणा की थी कि 2 लाख रुपये तक का सभी किसानों का कर्जा माफ होगा, कमलनाथ जी की कलाकारी देखिए, पहले कहा कि अल्पकालीन फसल फिर बाद में 31 दिसंबर तक के ऋण की माफी की शर्त जोड़ दी। ऐसी अनेक शर्तें जोड़कर लाखों किसानों को इन्होंने ठगा।

कमलनाथ ने किसानों से कर्ज़माफी का किया झूठा वादा : CM

CM शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने किसानों से कर्ज़माफी का झूठा वादा किया, बाद में इतनी शर्तें लगा दीं कि अधिकतर किसान इससे बाहर हो गए, बाद में कर्ज़माफी के प्रमाणपत्र तो बाँट दिए लेकिन बैंकों को पैसे नहीं दिए। बैंक वाले अब मुझसे पैसे मांग रहे हैं। कमलनाथ जी तो केवल इसी बात का रोना रोते थे कि हमारे पास पैसे ही नहीं है। हमने तो छह महीने में ही कोरोना के प्रकोप के बावजूद लगभग 23 हज़ार करोड़ रुपये बाँट दिए हैं, जहाँ चाह, वहाँ राह!

कमलनाथ जी ने फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ रुपये जमा नहीं किया था, मैंने मुख्यमंत्री बनते ही वह पैसा जमा किया, तो किसानों को 2900 करोड़ रुपये फसल बीमा की राशि मिली।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा-

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से गरीबों को 5 किलो नि:शुल्क अनाज प्रदाय की योजना बनाई, हमने एक रुपये किलो गेहूं, चावल और नमक देने का काम किया। हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा। हमने छह महीने में ही मध्यप्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी। विकास का यह क्रम जारी रहे, इसके लिये आप सभी लोग अपना आशीर्वाद भाजपा को दीजिए। आपका एक-एक वोट शिवराज सिंह चौहान को जायेगा, प्रधानमंत्री को जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT