पटवारी ने सुनाई खरी-खोटी
पटवारी ने सुनाई खरी-खोटी Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज शब्दों की मर्यादा भूले-पटवारी ने सुनाई खरी-खोटी

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। किसानों की यूरिया खाद की समस्या को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर में गिरफ्तारी देने गए थे। इस दौरान शिवराज ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा- सुन लो कमलनाथ, हम इंदिरा जी से नहीं डरे, इमरजेंसी के समय जेलों में रहे, तुम किस खेत की मूली हो।’

इस बयान का विरोध कर रही है कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान का कांग्रेस विरोध कर रही है। मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- सत्ता से अलग होने की निराशा शिवराज के चेहरे पर दिखाई दे रही है, शिवराज इस बात को भूल नहीं पा रहे कि, वे अब मुख्यमंत्री नहीं हैं। वे जनता और अपनी पार्टी में अप्रासंगिक भी हो गये हैं, शायद इसीलिए अब उनको भाषा की मर्यादा का भान भी नहीं रहता।

कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री ने कहा

‘खेत की मूली’ जैसी ग़लत भाषा मुख्यमंत्री के लिए प्रयोग करना सही नहीं है, उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि, प्रदेश की जनता के लिए अगर आप इतने ही सच्चे हैं तो अभी धरना प्रदर्शन करिए, अपनी केंद्र सरकार के खिलाफ और जिन 28 सांसदों को प्रदेश ने जिताया है वह भी अपनी सरकार से प्रदेश को होने वाले सौतेले व्यवहार पर चर्चा क्यों नहीं करते।

जीतू पटवारी ने कहा

मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, 'कमलनाथ उसी खेत की मूली हैं, शिवराज सिंह जी जिस खेत की मूली आप थे,12 साल तक आप मप्र के मुख्यमंत्री रहे थे। दुःख इस बात का है कि, शिवराज सत्ता में रहते थे तब अलग थे अब बदल क्यों गए हैं। गुस्सा इस बात का है कि, उनकी भाषा में अमर्यादा है'

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर के बाद बुधनी में शिवराज ने सरकार पर बोला हमला हैं इसे पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT