शिवराज ने शराब के मामले में फिर घेरा सरकार को
शिवराज ने शराब के मामले में फिर घेरा सरकार को  Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

शिवराज ने काव्य में CM को घेरा 'पानी न पंहुचे बोतल जरूर पहुंचेगी'

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शराब के मामले में लगातार दूसरे दिन राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘‘वो गांव-गांव अब जाएंगे, शराब उपदुकान खुलवाएंगे। वो हर शहर के गली मोहल्ले जाएंगे, शराब उपदुकान बनवाएंगे। पीने का पानी पहुंचे न पहुंचे घरों में, वो हर घर बोतल जरुर पहुंचाएंगे। मध्यप्रदेश हमारा स्वर्णिम बने न बने, वो उसे मदिराप्रदेश बनाएंगे।

शराब उपदुकानों पर मचा बवाल :

इसके पहले राज्य सरकार की ओर से शराब उपदुकानें खोलने के निर्णय पर श्री चौहान ने कल मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर इस निर्णय को वापस लेने की मांग की थी। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र के जरिए ही जवाब दिया और कहा कि जब राज्य में पंद्रह वर्षों तक भाजपा की सरकार थी, उस समय शराब दुकानों की संख्या बढ़ने के बारे में आम लोगों को नहीं बताया गया।

CM कमलनाथ ने तथ्यों के जरिए बताया -

पंद्रह वर्षों के दौरान राज्य में शराब दुकानों की संख्या बढ़ी। जबकि मौजूदा सरकार शराब दुकानों की संख्या नहीं बढ़ा रही है। सरकार का दावा है कि नयी नीति से आबकारी संबंधी अपराधों पर नकेल भी लगेगी। श्री कमलनाथ ने उत्तरप्रदेश का हवाला देते हुए पत्र में कहा कि वहां भी शराब की दुकानों की संख्या बढ़ी है, तो क्या महिलाओं की सुरक्षा दाव पर लगी है। राज्य की शराब संबंधी नयी नीति को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT