शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

मैं 22 जनवरी को ओरछा में भगवान राम की पूजा-अर्चना करूंगा और वहीं से उस दिव्य पल का साक्षी बनूंगा: शिवराज

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • 22 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान ओरछा में करेंगे भगवान राम की पूजा

  • शिवराज बोले- हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारी आंखों के सामने रामलला मन्दिर में विराजने वाले हैं

भोपाल, मध्यप्रदेश। "हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारी आंखों के सामने रामलला मन्दिर में विराजने वाले हैं, मैं 22 जनवरी को ओरछा में भगवान श्रीराम की पूजा- अर्चना करूंगा और वहीं से उस दिव्य पल का साक्षी बनूंगा" ये बात आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कही है।

शिवराज 22 जनवरी को ओरछा में करेंगे भगवान राम की पूजा:

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, 22 जनवरी को सभी लोग अयोध्या जाना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ के चलते लोगों से ऐसा न करने की अपील की है और इसके चलते वे 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के ओरछा में भगवान राम की पूजा-अर्चना करेंगे।

बता दें, 22 जनवरी देश के लिए भावुक दिन होगा, सब चाहते हैं कि उन पलों का साक्षी बनने सभी अयोध्या जाएं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है कि लोग उस दिन ज्यादा संख्या में अयोध्या न जाएं, भारी भीड़ होगी, ऐसे में व्यवस्था बनी रही, इसलिए बाद में दर्शन करने जाएं। इसी क्रम में शिवराज ने कहा कि, वे 22 जनवरी को ओरछा में भगवान राम की पूजा अर्चना करेंगे और वहीं से उस पल के साक्षी बनेंगे। शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। रामराज्य का प्रारंभ हो गया है। उस दिन हम विश्वगुरु बनने की कामना भी करेंगे।

अपने अनुभव साझा करते शिवराज ने बताया कि, वह वातावरण था जब सब लोग ‘रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारों का उद्घोष करते थे। वे भी बहुत से अन्य लोगों के साथ अयोध्या जाने के लिए निकले थे। हनुमना से उन्होंने उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। वो इतना विकट समय था कि अपने देश के एक राज्य की सीमा पर प्रवेश रोकने के लिये तत्कालीन मुलायम सरकार ने ऐसी व्यवस्था की थी, जैसे किसी दूसरे देश में जा रहे हों। इसी कोशिश के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया और जौनपुर जेल भेज दिया गया। वे उस दौरान 8 दिन जेल में रहे। छूटने के बाद अयोध्या गए और संकल्प लिया कि मन्दिर वहीं बनाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT