दमोह में शिवराज सिंह ने मन्नूलाल के घर किया भोजन
दमोह में शिवराज सिंह ने मन्नूलाल के घर किया भोजन Social Media
मध्य प्रदेश

दमोह में शिवराज सिंह ने मन्नूलाल के घर किया भोजन

Author : राज एक्सप्रेस

दमोह, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दमोह जिले के प्रवास के दौरान नगरीय क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी वार्ड क्रमांक-6 में मन्नूलाल अहिरवार के निवास पहुंचकर दोपहर का भोजन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवास में मन्नू ने परिवार सहित मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पमाला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री की अगुवाई के लिए परिवार ने घर को ऐसे सजाया जैसे उनके घर पर कोई उत्सव हो।

शासकीय योजनाओं का सहजता से मिला लाभ :

श्री चौहान ने मन्नूलाल से उनके परिवार का हाल जाना। चर्चा के दौरान मन्नूलाल ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ सहजता से मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। आवास निर्माण के लिए आवसीय पट्टा भी प्राप्त हुआ है। खाद्यान्न पात्रता पर्ची, श्रम कार्ड, बीपीएल कार्ड, पुत्र-पुत्रियों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, बिटिया अनीता को दिव्यांग पेंशन और एक बिटिया को कक्षा 9वीं में अध्ययन के दौरान साइकिल भी प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिटियों की चिंता कतई न करें। प्रदेश सरकार हरसंभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मन्नूलाल के बेटों को स्व-रोजगार से जोड़ने की बात भी कही।

प्रदेश के मुखिया को परिवार के बीच पाकर मुझे काफी खुशी हुई : सविता

श्री मन्नूलाल की धर्मपत्नी श्रीमती सविता ने बताया कि प्रदेश के मुखिया और भाई को अपने परिवार के बीच पाकर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने आज अपनी पुत्री के साथ मिलकर दाल, चावल, सब्जी, कढ़ी, पापड़, कैथे की चटनी और खीर भी बड़े प्रेमभाव और उत्साह के साथ घर में ही भोजन तैयार किया है। परिवार जनों द्वारा बड़े ही आत्मीय एवं प्रेम भाव से भोजन परोसा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मन्नूलाल के घर पर बने स्वादिष्ट भोजन को गृहण कर उनकी आत्मा तृप्त हो गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मन्नू के परिवार को फल भेंट किये। परिवार के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT