राहुल की यात्रा पर शिवराज का तंज
राहुल की यात्रा पर शिवराज का तंज Social Media
मध्य प्रदेश

राहुल की यात्रा पर शिवराज का तंज- जहां से वे गुजरे वहां या तो कांग्रेस हारी या उनके नेताओं ने पार्टी छोड़ी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने जमकर तंज कसा

  • शिवराज ने कहा कि, राहुल जी ने अपनी एक और विफल यात्रा का समापन किया

मध्यप्रदेश। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जमकर तंज कसा और कहा कि, राहुल ने अपनी एक और विफल यात्रा का समापन किया जहां से वे गुजरे, वहां कांग्रेस या तो हारी या उनके शीर्ष नेताओं ने पार्टी छोड़ी।

कांग्रेस को घेरते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछ रहा हूं, देश चाहता है कि वह जवाब दें"

शिवराज ने पूछे ये चार सवाल...

  • जब अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी, तब निमंत्रण मिलने के बाद भी क्यों नहीं गए थे

  • बंगाल में संदेशखाली की घटना पर कांग्रेस का एक भी बयान नहीं आया? क्या यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है?

  • पीएम मोदी के खिलाफ हमेशा असभ्य शब्दों का प्रयोग, क्या यही कांग्रेस और इंडी गठबंधन का चरित्र है

  • सोनिया गांधी ने लोकसभा का चुनाव क्यों नहीं लड़ा?, इसका जवाब भी जनता चाहती है

शिवराज लगातार कांग्रेस पर हमलावर

बता दें, शिवराज सिंह चौहान लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। कल ही शिवराज ने बयान देते हुए कहा था कि, भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण प्रखरता से चमकता हुआ सूर्य है, तो वही कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। कांग्रेस के पास न तो दिशा है और न दृष्टि है। इसलिए कांग्रेस की दशा भी बहुत खराब हो रही है।

शिवराज बोले- राहुल गांधी जी तो ऐसे कप्तान हैं, जिन्हें यह पता ही नहीं है कि कब क्या करना चाहिए जब उन्हें चुनाव की तैयारी करना चाहिए तो वह यात्रा करते हैं। जब उन्हें यात्रा करनी चाहिए तो विदेश में छुट्टी मनाते हैं और चुनाव में हारने के बाद EVM-EVM चिल्लाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT