तहसील कार्यालय में भैंस लेकर पहुंची महिला
तहसील कार्यालय में भैंस लेकर पहुंची महिला Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

रिश्वत के बदले जब तहसील कार्यालय में भैंस लेकर पहुंची महिला

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। यूं तो रिश्वतखोरी के अनेक मामले सामने आते रहे हैं पर मध्यप्रदेश के सीधी जिले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने तहसील कार्यालय में खलबली मचा के रख दी, जिसका खामियाजा सरकारी कर्मचारी को भुगतना पड़ा।

क्या है मामला

सीधी जिले के सिहावल तहसील की रहने वाली महिला रामकली पटेल जमीन के वारिसाना दर्ज करवाने को लेकर लगातार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही थी, वारिसाना दर्ज करने के एवज में तहसील में पदस्थ बाबू ने बतौर रिश्वत 20,000 रूपये की मांग की। महिला जिसकी पहली किस्त 10,000 रूपये दे चुकी है, साथ ही महिला का आरोप है 10,000 रूपये देने के बाद भी जब वारिसाना दर्ज नहीं हुआ और अगली रकम महिला के पास एकत्र नहीं हुई तब महिला ने अपनी भैंस को ले जाकर तहसील कार्यालय के बाहर पिलर से ही बांध दिया ऐसा होता देख कार्यालय परिसर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

बीते माहिने हो चुकी है महिला के आवेदन पर कार्यवाही

तहसील में रिश्वत के बदले भैंस के मामले में अगर बात की जाए तो महिला के द्वारा जैसा कि पूर्व में वारिसाना दर्ज करवाने हेतु आवेदन किया गया था जिस पर विगत 1 माह पूर्व ही कार्यवाही की जा चुकी है और महिला का वारिसाना दर्ज किया जा चुका है रिश्वत को लेकर कार्यालय में पदस्थ बाबू के द्वारा संबंधित प्रकरण की जानकारी महिला को नहीं दी गई।

मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र का मामला

अगर मामले की बात की जाए तो यह मामला मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल के विधानसभा क्षेत्र का है वहीं इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

सिहावल एसडीएम का हुआ स्थानांतरण

सिहावल तहसील में हुए इस घटनाक्रम को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आया, वहीं सिहावल एसडीएम का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया है।

तहसीलदार ने मांगी रिश्वत, तो किसान ने बांध दी कार से भैंस

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT