सिमाला प्रसाद को सौंपी गई बैतूल की कमान
सिमाला प्रसाद को सौंपी गई बैतूल की कमान Afsar Khan
मध्य प्रदेश

बैतूल: सुश्री सिमाला के हाथ होगी बैतूल की कमान

Afsar Khan

बैतूल, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर 2011 बैच की आईपीएस सुश्री सीमाला प्रसाद को जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। इसके पहले वे डिंडौरी की भी कमान संभाल चुकी हैं। फिलहाल उनका तबादला 23 वीं बटालियन से यहां किया गया है। जबकि श्री भदौरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। राज्य शासन द्वारा 39 आईपीएस अफसरों के फेरबदल के दौरान यह बदलाव हुआ है।

खौफ खाते हैं अपराधी :

सुश्री सीमाला दबंग आईपीएस के तौर पर जानी जाती है, इससे पूर्व महिला पुलिस अधीक्षक एक्टर के तौर पर भी फिल्म जगत में काम कर चुकी है, उन्होंने फिल्म नक्काश में पत्रकार का रोल प्ले किया है, उन्होंने फि़ल्म आलीफ़ में किरदार भी निभाया है। आईपीएस सिमाला प्रसाद ने फिल्म आलिफ में डायरेक्टर जैगाम इमाम और अली की बहन शम्मी का रोल निभाया है, असल जिंदगी में अपराधी उनसे खौफ खाते हैं।

डिण्डौरी में रह चुकी है पदस्थापना :

आईपीएस और अभिनेत्री सिमाला आईपीएस में चयनित होने के पूर्व थोड़ा बहुत थियेटर किया था, उनकी मां मेहरून्निसां परवेज राइटर है, जिनके जरिए जैगम से मुलाकात हुई और स्क्रिप्ट सुनी, कहानी आम फिल्मों से अलग लगी, इसलिए छुट्टी लेकर शूटिंग कम्पलीट की। खबर है कि सुश्री सिमाला पूर्व परिवहन आयुक्त एवं पूर्व सांसद भागीरथ प्रसाद और प्रसिद्ध पत्रकार एवं लेखिका रीमती महरून निशा परवेज की बेटी डिण्डौरी जिले में भी पदस्थ रह चुकी है, इनकी कार्यशैली काफी लोकप्रिय है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT