जिला सिंगरौली के नवागत कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया
जिला सिंगरौली के नवागत कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया Social Media
मध्य प्रदेश

लंबित प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही की जाये : कलेक्टर

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। विवेचना में लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करें यदि कोई प्रकरण जाति प्रमाण पंत्र के आभाव में लंबित है तो तत्काल इसकी जानकारी दिया जाना सुनिश्चित किया जाय उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा विगत दिवस आयोजित अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समीति की समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया। विदित हो कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई।

प्रकरणों में दी जाने वाली सहायता राशि के संबंध में बोले कलेक्टर :

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत 1 जनवरी 2020 से 22 अगस्त 2020 तक प्राप्त प्रकरणों जिनमें हत्या, बलात्कार, लज्जा भंग, अपमान अभित्रास के निराकरणों तथा दी जाने वाली सहायता राशि के भुगतान एवं लंबित भुगतान आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणो की राशि का शीघ्र भुगतान करे।

जाति प्रमाण पत्र के आभाव में लंबित प्रकरणों के मद्देनजर निर्देश :

कलेक्टर श्री मीना के द्वारा निर्देश दिया गया कि जाति प्रमाण पत्र के आभाव मे विवेचना के लिए यदि कोई प्रकरण लंबित है तो इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिया जाये ताकि जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की कार्यवाही की जा सके। वही लोक अभियोजन अधिकारी सिंगरौली से न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने तथा वरि के चिन्हित प्रकरणो मे अपील करने की कार्यवाही करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिया गया।

पुलिस कप्तान ने प्रकरण के सम्बंध में दिए निर्देश :

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा पुराने लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के साथ-साथ प्रकरणों के निराकरण मे जो भी कठिनाई आ रही है उसके संबंध मे अवगत कराने का निर्देश दिया गया तथा प्रत्येक थाने मे पीड़ित आश्रितों गवाहों को देय मजदूरी भोजन भत्ता यात्रा भत्ते की जानकारी का बोर्ड लगाये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक आजाक थाना सिंगरौली को अधिक से अधिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए निर्देश दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT