अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की सड़क पर स्लोगन पेंटिंग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की सड़क पर स्लोगन पेंटिंग Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की सड़क पर स्लोगन पेंटिंग

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। कोरोनावायरस महामारी अब विकराल रूप धारण करने लगी है ऐसे में संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सरकार शासकीय सामाजिक एवं गैर सामाजिक संस्थाओं के द्वारा लगातार संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। वहीं सिंगरौली जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न सदस्यों के द्वारा सिंगरौली जिले में भी व्यापक स्तर पर लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप लगातार लोग अपने आदतों में बदलाव ला रहे हैं मास्क लगाने को लेकर या फिर लगातार हैंड वॉश एवं सैनिटाइजर की उपयोगिता समझाने में भी बखूबी मदद विद्यार्थी परिषद के द्वारा की जा रही है ।

सड़कों पर लिखा संदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य विगत रात्रि के समय में शहर के प्रमुख आवागमन मार्ग ने स्लोगन जिसमें के हर आने-जाने वाले की नजर पड़ रही जहां पर साफ तौर पर उक्त मैसेज के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने शहर की आवाम से अपील की है की लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें और अपने हाथों को बार-बार धोते रहें उक्त स्लोगन कॉलेज मोड़ पर लिखा गया है जोकि व्यस्ततम मार्गो में से एक है।

छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मीडिया प्रभारी ने बातचीत के दौरान बताया की विद्यार्थी परिषद लॉक डाउन के समय में भी छात्रों को लेकर गंभीर है एवं इस समय उनके पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था भी कर चुका है जिसमें कई छात्र ऑनलाइन माध्यमों से जुड़कर पढ़ाई कर रहे हैं आपको बताते चलें कि लॉक डाउन का समय लगभग डेढ़ माह हो चुके हैं ऐसे में लोग घरों पर हैं स्कूल कॉलेज ऑफिस सब बंद हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT