सिंगरौली जयंत मार्ग पर फिर घटी दुर्घटना
सिंगरौली जयंत मार्ग पर फिर घटी दुर्घटना Raj Express
मध्य प्रदेश

सिंगरौली जयंत मार्ग पर फिर घटी दुर्घटना, हादसे में एनसीएल कर्मी की गई जान

Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। रविवार शाम हुए एक गंभीर सड़क हादसे में फिर एक घर का चिराग बुझ गया। हादसा इतना भयावह था कि मृतक के शरीर से निकला खून सड़क पर बिखर गया। बताया जाता है कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं, जो हादसे के बाद वहां से निकल भागा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल दुधिचुआ से ड्यूटी कर मोरवा वापस आते समय जयंत सिंगरौली मार्ग पर सौम्या माइनिंग के समीप बाइक सवार अजय शर्मा पिता स्वर्गीय धर्मपाल शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब हाल मुकाम एनसीएल कॉलोनी मोरवा किसी वाहन की चपेट में आ गया। इस हादसे में जहां मोटरसाइकिल चालक अजय गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा रहा, वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा भेजे गए पुलिस बल ने घायल अजय शर्मा को पुलिस वाहन से इलाज हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया, जहां पहुंचने से पूर्व ही घायल ने दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना के समय वाहन में एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था जो घटना के बाद मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भिजवाया एवं दुर्घटना के वाहन की तलाश कर रही है।

हादसों में बीता साल, एनएच की तरह सिंगरौली जयंत मार्ग का भी बुरा हाल :

2021 के अंत आते-आते तक भी सिंगरौली जयंत मार्ग पर हादसों का सिलसिला जारी रहा। इस हादसे में आम लोगों के साथ शासकीय कर्मचारी एवं एनसीएल कर्मियों ने भी जान गवाई है। विडंबना यह है कि एनओसी ना मिलने के बहाने से सिंगरौली सीधी एनएच मार्ग को अपने बूते तैयार न कर पाने का मलाल जताता एनसीएल प्रबंधन अपने क्षेत्र के 10 किलोमीटर तक की सड़क का मेंटेनेंस नहीं कर पा रहा। या यू कहे तो करोड़ों लागत से बनाई गई सिंगरौली जयंत मार्ग के खस्ताहाल के पीछे भ्रष्टाचार का भारी खेल या इच्छाशक्ति की कमी है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT