रेल भूमि पर अतिक्रमण की होड़
रेल भूमि पर अतिक्रमण की होड़ Prem N Gupta
मध्य प्रदेश

सिंगरौली: रेल भूमि पर अतिक्रमण की होड़, मामला चितरंगी तहसील के कसर गेट का

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। कसर रेल प्रशासन की अनदेखी के कारण चितरंगी तहसील के गांव कसर में रेलवे पुल के नीचे की बेशकीमती रेलवे भूमि लोगों की नजर में चढ़ गई है। पुल के दोनों तरफ की अधिकतर रेलवे भूमि को लोगों ने हथिया लिया है और बची खाली भूमि पर भी रोज नए अतिक्रमण हो रहे हैं। मगर रेल प्रशासन की आंख बंद है जबकि अतिक्रमण के कारण पुल के आसपास दोनों तरफ आवागमन में बाधा उत्पन्न होने लगी है। इस कारण वहां हादसों का खतरा बढ़ रहा है।

असल में गांव कसर का मुख्य बस स्टेंड रेलवे पुल के नीचे बाजार के पास है। इस गांव सहित कुछ आसपास के गांव के लोगों को बस सेवा यही से मिलती है। इस कारण गांव कसर के बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ रहती है। तहसील मुख्यालय चितरंगी व देवसर जाने वाली बसों व अन्य वाहनों को रेलवे के इसी पुल के नीचे से निकलना पड़ता है। पुल से पहले अंधा मोड़ है और इसके साथ ही बस स्टैंड स्थित है। इसलिए बसों व अन्य वाहनों को अंधा मोड़ पार करते ही बाजार होकर इस पुल तक पहुंचना पड़ता है।

मगर पुल के दोनों तरफ व आसपास बड़ी संख्या में अतिक्रमण के कारण जगह बेहद संकरी हो गई। इसके साथ ही पुल के नीचे दोनों दिशा में किनारे पर ठेलों आदि के अस्थायी अतिक्रमण के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बहुत कम जगह बचती है। इसलिए कई बार बस या दूसरे बड़े वाहन को आमने सामने से आने पर साइड देने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी हालत में रेलवे पुल के नीचे कभी भी बड़ा हादसा होने का ख़तरा बना है।

गांव में पुल के पास ही मुख्य बाजार स्थित है, वहां भी रेलवे की भूमि अतिक्रमण के घेरे में आ गई। पुल के नीचे बस स्टैंड व बाजार की दूसरी दिशा में भी रेलवे की भूमि सुरक्षित नहीं है। इस तरफ भी रेल भूमि पर काफी अतिक्रमण हो गए, जहां स्थाई निर्माण कर लिया गया है तो कुछ भूमि पर काफी गुमटी लग गई हैं। अब शेष भूमि पर भी लोगों की निगाह लगी है। इस प्रकार गांव कसर में रेलवे पुल के नीचे व इसके आसपास की अधिकतर रेलवे भूमि अतिक्रमण का शिकार हो गई पर रेल प्रशासन इससे आंख मूंदे हुए है जबकि अतिक्रमण के कारण पुल के नीचे दोनों तरफ आवागमन में समस्या हो रही है। पुल के नीचे बस स्टैंड की दिशा में समस्या ज्यादा परेशानी का कारण साबित हो रही है। पुल के नीचे रेलवे भूमि को अतिक्रमण से बचाने का कोई प्रयास नहीं हो रहा। इस कारण रेलवे पुल के नजदीक स्थित गांव कसर के बाजार में भी भीड़ की समस्या सामने आने लगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT