NCL परिवार ने असहाय एवं गरीबों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
NCL परिवार ने असहाय एवं गरीबों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

कोरोना संकट:NCL परिवार ने असहाय एवं गरीबों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आज जब राष्ट्र कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है, इस विषम एवं चुनौती पूर्ण समय में कोल इंडिया की अनुषंगी कम्पनी एनसीएल ‘मानवीय संवेदना के साथ राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनवरत प्रयत्नशील है। इस बीच लॉकडाउन के दौरान एनसीएल परिवार असहाय एवं गरीबों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रहा है l साथ ही एनसीएल जिला प्रशासन को भी इस मुहिम में हर सम्भव सहयोग कर रही है l

एनसीएल ब्लॉक -बी की मुहिम :

ब्लॉक बी क्षेत्र में सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत बीते दिन शनिवार को सेमुआर पंचायत के अंतर्गत महदेइया रेलवे स्टेशन के पास रह रहे दिहाड़ी मजदूर परिवारों को 10 किलो गेहूं, 5 किलो चावल व दो किलो दाल का वितरण किया गया। इस दौरान करीब 60 परिवारों की सहायता की गयी।

एनसीएल अमलोरी की मुहिम :

अमलोरी क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत आस-पास के क्षेत्र में वार्ड 25 में 150 नग, वार्ड 26 में 120 नग, वार्ड 28 में 150 नग एवं एनसीएल पुनर्वास क्षेत्र ग्राम नन्दगाँव मे 100 नग मास्क वितरित किये गए। साथ ही साथ एनसीएल अमलोरी परियोजना के द्वारा सीएसआर के अंतर्गत "कौशल विकास उन्नयन योजना" के तहत प्रशिक्षित 200 ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित 1000 नग (एक हजार नग) मास्क  रु. 15.00 प्रति मास्क के दर से क्षेत्रीय ग्रामीणों में वितरित करने  के उद्देश्य से क्रय किया गया है जिनको आस-पास के क्षेत्र में बाँटा जा रहा है |

एनसीएल बीना की मुहिम :

एनसीएल बीना की टीम के द्वारा समीपवर्ती गांव बरवानी के प्रधान को 300 मास्क सौंपे गए |

बीना प्रबंधन जिला प्रशासन को भी इस मुहिम में हर सम्भव सहयोग कर रहा है, इसी कड़ी में बीना क्षेत्र ने सोनभद्र जिला प्रशासन द्वारा स्थापित पब्लिक पुलिस अन्नपूर्णा बैंक को 500 पैकेट खाद्य सामग्री सौंपी ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT