एनसीएल अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2021-22 दूधीचुआ में सम्पन्न
एनसीएल अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2021-22 दूधीचुआ में सम्पन्न Prem Gupta
मध्य प्रदेश

Singrauli : एनसीएल अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2021-22 दूधीचुआ में सम्पन्न

Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 04 से 8 दिसंबर 2021 तक लीग कम नॉक आउट अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2020-21 सम्पन्न हुई।

प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच बुधवार को दूधीचुआ में खेला गया। फाइनल मैच में जयंत एवं निगाही के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुक़ाबले में पेनाल्टी शूटआउट में निगाही ने 2-1 से खिताब को अपने नाम किया।

समापन समारोह के दौरान एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) राम नारायन दुबे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दुबे ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। अपने उद्बोधन में दुबे ने कहा कि खेल, कर्मियों के सर्वांगीण विकास, बेहतर स्वास्थ्य व टीम भावना को प्रबल करने का सबसे बेहतर माध्यम हैं। दुबे ने सभी कर्मियों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया और प्रसन्नता व्यक्त कि एनसीएल लगातार खेलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने कि दिशा में कार्य कर रही है।

इनकी रही उपस्थिति :

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक दूधीचुआ अनुराग कुमार, महाप्रबंधक, निगाही हरीश दुहान, महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल एस एस हसन एनसीएल के जेसीसी सदस्य बीएमएस से पी के सिंह, सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से बीरेंद्र सिंह बिष्ट,सीएमओएआई से सर्वेश सिंह, एवं एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

इसके पूर्व मंगलवार को प्रतियोगिता का सेमीफइनल मैच निगाही व खड़िया तथा जयंत व झिंगुरदा के बीच खेला गया था जिसमें निगाही व जयंत ने बाज़ी मार कर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

टूर्नामेंट में एनसीएल के कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों की कुल 12 टीमों ने भाग लिया एवम् प्रतियोगिता के दौरान कुल 15 मैच खेले गए। टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए जयंत से अनादि अमाद को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर तथा निगाही के संजीवन कीरो को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के दौरान दूधीचुआ के महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

गौरतलब है कि एनसीएल में वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में बेहतरी के साथ ही उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT