धिरौली कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु जनसुनवाई
धिरौली कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु जनसुनवाई Prem Gupta
मध्य प्रदेश

Singrauli : धिरौली कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु जनसुनवाई

Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। राज्य सरकार की ओर से धिरौली कोल ब्लॉक के लिए जिला सिंगरौली, तहसील सरई अंतर्गत ग्राम धिरौली, फाटपानी, झलरी, आमडांड, अमरई खोह, बेलवार, सिरसवाह और बासी बेरदाहा की भूमियों का अर्जन करने के उद्देश्य से जनसुनवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को आयोजित धिरौली पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई में धिरौली और फाटपानी गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन के तरफ से श्री बी. पी. पांडे, जॉइन्ट कलेक्टर सिंगरौली, श्री विकास सिंह, जॉइन्ट कलेक्टर और भूअर्जन अधिकारी सिंगरौली, श्री डी. पी. वर्मन, एडीएम सिंगरौली और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन की तरफ से मंच का संचालन जॉइन्ट कलेक्टर श्री बी पी पांडे ने किया जहां जनप्रतिनिधि के तौर पर धिरौली पंचायत की सरपंच श्रीमती पारवती सिंह मौजूद थीं। धिरौली कोल ब्लॉक के लिए कुल 554.01 हेक्टेयर निजी भूमि अधिग्रहित की जाएगी जिसमें ग्राम धिरौली की 195.01 हेक्टेयर और ग्राम फाटपानी की 31.6 हेक्टेयर जमीन शामिल है। गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा धिरौली कोल ब्लॉक का आवंटन अदाणी समूह की स्ट्रेटाटेक मिनरल्स रिसोर्सेस को किया गया है। धिरौली कोल ब्लॉक निजी और सरकारी जमीन मिलाकर कुल 2672 हेक्टेयर में फैला है।

लोक सुनवाई के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कुछ ग्रामीणों ने परियोजना के लिए अपना विचार और सुझाव व्यक्त किये। भारी संख्यां में स्थानीय लोगों ने भूमि अर्जन स्वीकृति के प्रस्ताव के लिए अपना समर्थन दिया। 12 बजे से 3 बजे तक चले इस लोकसुनवाई में स्थानीय लोगों ने अपनी राय रखी और परियोजना के पक्ष में जमकर अपना समर्थन दिया। जनप्रतिनिधियों ने माना कि खदान के शुरू होने से हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। जिला प्रशासन के तरफ से अधिकारियों ने जनसुनवाई में उपस्थित स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खदान के शुरू होने से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्थान होगा जिससे तेजी से सामाजिक विकास होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT