अर्दली ने लगाई फांसी
अर्दली ने लगाई फांसी Priyanka Yadav
मध्य प्रदेश

भोपाल: अर्दली ने एडीजी के निवास में ही लगाई फांसी

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है। दरअसल, यह खबर भोपाल में चार इमली स्थित सरकारी बंगले की है। खबर यह है कि, एडीजी राजीव टंडन के चार इमली स्थित सरकारी बंगले में एक पुलिस जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जानकरी के अनुसार

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अभी तो यही सूचना मिली है की एडीजी राजीव टंडन के चार इमली स्थित सरकारी बंगले पर तैनात एक जवान ने बाथरूम में फांसी लगा ली। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक जवान का नाम नरबहादुर है और वह 25वीं बटालियन में पदस्थ था। शुरूआती जांच में पता चला है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद पुलिस जवान परेशान हो गया था। मेडिकल रिपोर्ट में उसकी मां को ब्लड कैंसर होने का पता चला।

हबीबगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज

सरकारी बंगले में लगाई फांसी, मृतक का नाम नरबहादुर है आत्महत्या के कारणों के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हबीबगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने मृत जवान के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। साथ ही आत्महत्या के कारणों को भी जानने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

नरबहादुर 13 बटालियन का सिपाही था इन दिनों उनकी ड्यूटी एडीजी राजीव टंडन के बंगले पर अर्दली के रूप में थी। शुक्रवार शाम छह बजे उसका फोन रिसीव होना बंद हो गया। स्टाफ कुछ देर बाद सर्वेंट क्वार्टर के बाथरूम में गया तो नरबहादुर को फंदे पर लटका देखा। स्टाफ की सूचना पर पहुंची हबीबगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
सीएसपी भूपेंद्र सिंह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT